Tue, 18 Nov 2025 14:43:16 - By : Garima Mishra
लखनऊ इस दिसंबर एक बार फिर बड़े खेल आयोजन का केंद्र बनने जा रहा है। विकसित भारत अभियान के तहत आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 13 से 17 दिसंबर तक गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कुर्सी रोड में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में देशभर के युवा एथलीट हिस्सा लेंगे, जो विभिन्न आयु वर्गों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। आयोजन को लेकर यूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया मिलकर व्यापक तैयारियां कर रहे हैं।
सोमवार को प्रतियोगिता के शुभंकर सिंघा, प्रतीक चिन्ह और ट्रॉफी का अनावरण माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव चंद्र भूषण सिंह ने किया। सिंघा को प्रतियोगिता की ऊर्जा, जोश और खेल भावना का प्रतीक बताया गया है। यह शुभंकर युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है ताकि वे पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लें।
इस राष्ट्रीय आयोजन में सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और कई अलग अलग खेल संगठनों सहित कुल 44 इकाइयों की टीमें शामिल हो रही हैं। लगभग 3950 खिलाड़ी, कोच और टीम प्रबंधक लखनऊ पहुंचेंगे। प्रतियोगिता में 100 मीटर से 3000 मीटर तक की दौड़, रिले रेस, बाधा दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक सहित कुल 19 ट्रैक और फील्ड इवेंट आयोजित किए जाएंगे।
सभी इवेंट अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार कराए जाएंगे और निर्णय प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए साइंटिफिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाए गए हैं। निर्णायक मंडल में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के 20 विशेषज्ञों के साथ यूपी के 35 प्रशिक्षित खेल विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। प्रतियोगिता के दौरान नाडा द्वारा नियमित डोप टेस्ट भी कराए जाएंगे ताकि खेल की शुचिता बरकरार रहे।
प्रतिभागी छात्रों के लिए लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थलों का नि:शुल्क भ्रमण भी आयोजित किया जाएगा। इससे युवा खिलाड़ियों को न केवल खेल का अनुभव मिलेगा बल्कि राजधानी लखनऊ की संस्कृति और इतिहास से भी परिचित होने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव, अपर निदेशक अजय द्विवेदी, मनोज कुमार द्विवेदी, विष्णु कांत पांडेय, संयुक्त निदेशक प्रदीप सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाएगा बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खेलने का अनुभव भी देगा।