Mon, 17 Nov 2025 12:41:08 - By : Tanishka upadhyay
लखनऊ में रविवार देर रात दो अलग अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाओं ने रात का सन्नाटा तोड़ दिया। चौक थाना क्षेत्र के अकबरी गेट स्थित मोबाइल दुकान में लगी आग और इटौंजा ओवरब्रिज के पास गुमटियों में फैली लपटों ने कुछ ही मिनटों में बड़ा खतरा पैदा कर दिया। हालांकि पुलिस और दमकल विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया से दोनों स्थानों पर आग पर काबू पा लिया गया और किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली। अधिकारियों का कहना है कि यदि कार्रवाई में थोड़ी भी देरी होती तो नुकसान कहीं अधिक हो सकता था।
पहली घटना चौक थाना क्षेत्र की है जहां रविवार रात अकबरी गेट महमूद नगर में एक मोबाइल दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़क उठी। दुकान बंद थी और तेज लपटों ने थोड़े ही समय में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। चौक पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया ताकि आग बुझाने की कार्रवाई तुरंत शुरू की जा सके। उसी समय फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने हौज पाइप बिछाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग नियंत्रित कर ली गई। दुकान का काफी सामान जलकर राख हो गया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग का कहना है कि समय रहते आग को रोक लिया गया, अन्यथा यह आसपास की दुकानों तक भी फैल सकती थी।
दूसरी घटना आधी रात 00:22 बजे की है जब इटौंजा थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास स्थित गुमटियों में आग तेजी से फैलने लगी। फायर स्टेशन बीकेटी कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में दो टैंकर गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जब दमकल कर्मी पहुंचे तो देखा कि आग 5 से 6 गुमटियों में फैल चुकी है और लपटें लगातार बढ़ रही हैं। टीम ने दोनों गाड़ियों से हौज पाइप लगाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। कुछ देर बाद फायर स्टेशन चौक से पानी से भरी एक और गाड़ी मौके पर पहुंची और तीनों गाड़ियों की संयुक्त कार्रवाई से आग को काबू में कर लिया गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन गुमटियों में रखा सामान पूरी तरह जल गया।
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों के दौरान शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए दुकानदारों और स्थानीय लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। दमकल विभाग ने भी अपील की है कि दुकानों और गुमटियों में बिजली के तारों की नियमित जांच करवाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।