लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी की विषम सेमेस्टर परीक्षा की समय सारिणी, 25 नवंबर से शुरू होंगे एग्जाम

लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की अंतिम समय सारिणी जारी की, 25 नवंबर से 6 जनवरी तक होंगे एग्जाम।

Thu, 13 Nov 2025 15:58:23 - By : Garima Mishra

लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार को स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की अंतिम समय सारिणी जारी कर दी है। प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर बाकी सभी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होकर छह जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि विस्तृत टाइम टेबल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से छात्र आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस परीक्षा सत्र में लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिलों के मिलाकर लगभग डेढ़ लाख छात्र और छात्राएं शामिल होंगे। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विषयवार परीक्षा तिथियों और समय का स्पष्ट विवरण जारी किया गया है।

बीए तृतीय सेमेस्टर एनईपी सुधार परीक्षाएं 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक होंगी। इनकी परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी। बीए तीसरे सेमेस्टर रेगुलर परीक्षाएं 25 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होंगी, जबकि दोनों सेमेस्टर के को करिकुलर विषय की परीक्षा 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगी।

बीए पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर और सुधार परीक्षाएं 25 नवंबर से छह जनवरी तक होंगी, जिनका समय सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित किया गया है।

बीकाम तीसरे सेमेस्टर एनईपी रेगुलर परीक्षाएं 26 नवंबर से आठ दिसंबर तक होंगी। सुधार परीक्षाएं 26 नवंबर से छह दिसंबर तक आयोजित होंगी।

बीएससी तीसरे सेमेस्टर रेगुलर एनईपी परीक्षाएं 25 नवंबर से 22 दिसंबर तक चलेंगी, जबकि सुधार परीक्षाएं 25 नवंबर से 13 दिसंबर तक होंगी। इनकी परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक होगी। बीएससी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएंगी।

बीएससी होम साइंस और सीएनडी की तीसरे सेमेस्टर की नई और पुरानी कोर्स वाली परीक्षाएं 25 नवंबर से आठ दिसंबर तक चलेंगी। पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 नवंबर से पांच दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से कहा है कि वे समय सारिणी का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें और निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें। विश्वविद्यालय ने परीक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित

वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील

वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल

वाराणसी: राजघाट पुल बंद होने की अफवाह पर यातायात प्रशासन ने दी सफाई

वाराणसी: सुशासन के पुरोधा को काशी का नमन, अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रवाद का स्वर