गोरखपुर: गीडा की रूंगटा इंडस्ट्रीज में भीषण आग, 15 फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी

गोरखपुर के गीडा औद्योगिक क्षेत्र में रूंगटा इंडस्ट्रीज के ब्रान ऑयल प्लांट में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर हैं।

Fri, 21 Nov 2025 13:17:21 - By : Garima Mishra

गोरखपुर के गीडा औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक बड़ी दुर्घटना सामने आई, जब सेक्टर 15 में स्थित रूंगटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्रान ऑयल प्लांट में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग करीब तीन बजे लगी और थोड़े ही समय में पूरे परिसर में फैल गई। प्लांट में मौजूद भारी मात्रा में ब्रान ऑयल के कारण आग की तीव्रता और बढ़ गई, जिससे धुआं पूरे इलाके में फैल गया। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि वातावरण इतना धुएं से भर गया कि सांस लेना मुश्किल हो गया। कई लोग अपनी सुरक्षा के लिए घरों से बाहर निकल आए।

घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग की लगभग 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। फायरकर्मियों के लिए आग पर नियंत्रण पाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, क्योंकि प्लांट में ज्वलनशील पदार्थों की मात्रा काफी अधिक है। अधिकारी लगातार आग को कई दिशाओं से रोकने की रणनीति अपनाकर राहत कार्य में जुटे हैं।

प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या मशीनरी फेलियर को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है। हालांकि अधिकारी वास्तविक कारणों की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही करेंगे। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्लांट में भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

क्षेत्राधिकारी गीडा कमलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पिपरौली चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह और गीडा थाने की टीम मौके पर मौजूद है। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके। प्रशासन ने उद्योग प्रबंधन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और प्लांट की सुरक्षा प्रणाली की जांच की तैयारी शुरू कर दी है।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं और जल्द ही आग को नियंत्रित करने की उम्मीद है। इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक प्लांटों में सुरक्षा मानकों की समीक्षा की आवश्यकता को सामने ला दिया है।

वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित

वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील

वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल

वाराणसी: राजघाट पुल बंद होने की अफवाह पर यातायात प्रशासन ने दी सफाई

वाराणसी: सुशासन के पुरोधा को काशी का नमन, अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रवाद का स्वर