Wed, 19 Nov 2025 12:48:24 - By : Tanishka upadhyay
मेरठ में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां साकेत के शर्मा नगर स्थित गुरुद्वारे के पास किराये के मकान में रह रहे हेडकांस्टेबल विभोर कुमार की आग लगने से मौत हो गई। वह घर में अकेले रहते थे और घटना के समय सो रहे थे। करीब साढ़े तीन बजे पड़ोसियों ने मकान के अंदर से धुआं उठते देखा। कई बार आवाज लगाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा। कमरे में प्रवेश करते ही उन्हें विभोर का झुलसा हुआ शरीर बिस्तर पर मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन तब तक विभोर की मौत हो चुकी थी।
विभोर कुमार शामली के रहने वाले थे और उनकी तैनाती पुलिस लाइन मेरठ में थी। वह कुछ समय से इसी घर में अकेले रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में दमकल विभाग ने पाया कि सिगरेट पीते समय बिस्तर में आग लगी होगी। संभावना जताई गई कि नींद आने पर विभोर आग की चपेट में आ गए और उठ नहीं पाए। बिस्तर में लगी आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरा कमरा धुएं से भर गया। दमकल अधिकारियों के अनुसार कमरे में ज्वलनशील सामान होने से आग और तेजी से भड़की।
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार को भी तुरंत घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि हेडकांस्टेबल की मौत शुरुआती जांच में धूम्रपान के दौरान बिस्तर में आग लगने की वजह से हुई प्रतीत होती है। हालांकि पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि किसी अन्य कारण की पुष्टि भी की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धुआं काफी देर तक बाहर निकलता रहा था, लेकिन दरवाजा बंद होने और अंदर की आग तेजी से फैलने के कारण विभोर को बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस विभाग ने भी हेडकांस्टेबल की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है।