मेरठ: महिला पर धोखे से चौथी शादी करने का आरोप, युवक ने मांगा न्याय

मेरठ में एक युवक ने महिला पर धोखे से चौथी शादी करने और पहचान छिपाने का आरोप लगाया है, पुलिस से न्याय की मांग।

Tue, 18 Nov 2025 16:23:17 - By : Tanishka upadhyay

मेरठ में एक युवक ने एक महिला पर धोखे से चौथी शादी करने के आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है। युवक का कहना है कि महिला ने उससे अपनी वास्तविक पहचान और वैवाहिक स्थिति छिपाई और प्रेमजाल में फंसाकर शादी कर ली। बाद में जब उसने जानकारी जुटाई तो पता चला कि महिला पहले ही तीन शादी कर चुकी है और किसी से तलाक नहीं लिया है। युवक ने आरोप लगाया है कि विरोध करने पर महिला दहेज उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उससे रकम वसूलने लगी और अब उसके खिलाफ शिकायतें देकर कानूनी कार्रवाई कराने की कोशिश कर रही है।

लोहियानगर थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी अमित भड़ाना ने बताया कि वर्ष 2023 में उसकी मुलाकात गाजियाबाद की रहने वाली पिंकी से हुई थी। पिंकी ने बातचीत के दौरान बताया था कि उसके पति और माता पिता का निधन हो चुका है और वह अकेली रहती है। कुछ समय बाद पिंकी ने शादी का प्रस्ताव रखा। अमित ने स्वजन के विरोध के बावजूद महिला से कोर्ट मैरिज कर ली। उनके अनुसार शुरू में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन शादी के करीब चार महीने बाद महिला ने अपनी मां और बेटे को घर बुला लिया। अमित को यह बात अजीब लगी और बातचीत करने पर महिला ने बताया कि उसके दो और बच्चे भी हैं। इस पर जब अमित ने आपत्ति जताई तो महिला ने धमकी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा देगी।

अमित ने संदेह होने पर महिला के अतीत की जानकारी जुटानी शुरू की। जांच पड़ताल में उसे पता चला कि पिंकी पहले तीन शादी कर चुकी है और किसी से भी कानूनी तौर पर तलाक नहीं लिया है। इसके बाद अमित ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। यह वही पिंकी है जो कुछ दिन पहले बच्चों को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गई थी और अमित पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अमित का कहना है कि महिला उसे लगातार धमका कर पैसा हथियाने की कोशिश कर रही है और अब झूठे प्रार्थना पत्र देकर उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने में लगी हुई है।

अमित ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में देकर न्याय की मांग की है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए एएसपी कोतवाली को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। अधिकारी अब दोनों पक्षों के बयान और उपलब्ध दस्तावेजों की जांच कर मामले की सच्चाई का पता लगाने में जुट गए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी: संत रविदास जन्मस्थली पर साढ़े चार करोड़ का आधुनिक यात्री निवास तैयार

वाराणसी: अखिलेश के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं ने उड़ाई पीडीए पतंग, दिया बड़ा राजनीतिक संदेश

वर्ष 2026 में चार ग्रहण होंगे घटित, भारत में केवल एक चंद्रग्रहण ही दृश्य होगा

BHU छात्रा सामूहिक दुष्कर्म केस: सुनवाई 3 फरवरी तक टली, कोर्ट का सख्त आदेश

पश्चिमी विक्षोभ के बाद मौसम का बदला मिजाज, दिन में धूप रात में गलन का अहसास