वाराणसी: PMO कार्यालय में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनी जनता की समस्याएं, समाधान के लिए दिए त्वरित निर्देश

वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई कर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके तत्काल समाधान के निर्देश दिए, जिससे जनविश्वास बढ़ा।

Wed, 19 Nov 2025 20:02:19 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: कैंट विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्रवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की सिलसिलेवार सुनवाई की। हर सप्ताह की तरह इस बार भी जनसुनवाई में नागरिकों की उपस्थिति अपेक्षा से अधिक रही। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक लगातार चली यह जनसुनवाई जनप्रतिनिधि और जनता के बीच संवाद की एक सशक्त मिसाल बनी रही।

विधायक के सामने पहुंचे नागरिकों ने व्यक्तिगत, सामाजिक, बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को रखा। उन्होंने हर समस्या को धैर्यपूर्वक सुना और तत्काल संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देकर लोगों को आश्वस्त किया कि हर एक सच्ची का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उनकी कार्यशैली में दिखाई दिया कि जनसुनवाई केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनविश्वास का गंभीर मंच है जहां हर व्यक्ति की आवाज को महत्व दिया जाता है।

सबसे पहले तिलभांडेश्वर, भेलूपुर निवासी शकुंतला ने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे पानी कनेक्शन की शिकायत दर्ज कराई। यह मुद्दा क्षेत्र में लंबे समय से चिंता का विषय था। शिकायत सुनते ही विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को तत्काल आवश्यक एवं प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया, ताकि अवैध कनेक्शनों पर रोक लगे और लोगों को सुचारु पानी आपूर्ति में बाधा न आए।

इसके बाद गोलाघाट की पार्षद श्रीमती मोनिका यादव ने अपने वार्ड में एक पार्क निर्माण करवाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बच्चों और बुजुर्गों के लिए कोई उपयुक्त सार्वजनिक स्थल उपलब्ध नहीं है, जिससे एक पार्क की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। इस जनहित मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने उपजिलाधिकारी (सदर), वाराणसी को मौके पर सर्वे कराकर उचित कार्यवाही आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उनके इस निर्णय से स्थानीय निवासियों में उत्साह देखा गया।

इसी क्रम में कृष्णा नगर कॉलोनी, सामने घाट, लंका के निवासी संतोष कुमार यादव ने अपने परिवार से जुड़ी एक गंभीर समस्या रखी। उन्होंने बताया कि शुभम फाइनेंस कंपनी ने गलत तथ्यों के आधार पर, और बिना दूसरे पक्ष को बुलाए, उनके घर को खाली कराने का आदेश ले लिया है। यह सुनते ही विधायक ने तत्काल एडीएम फाइनेंस को इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मामले में उनके हस्तक्षेप से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली।

पूरी जनसुनवाई के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कुशाग्र श्रीवास्तव एवं ऋतिक मिश्रा भी उपस्थित रहे और आने वाले नागरिकों की समस्याओं को व्यवस्थित ढंग से दर्ज कराने में सहयोग करते रहे। जनसुनवाई की गंभीरता, व्यवस्था और संवेदनशीलता ने इसे एक प्रभावी प्रशासनिक अभ्यास बना दिया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव की यह जनसुनवाई न केवल समस्याओं के समाधान का माध्यम बनी, बल्कि यह भी स्पष्ट कर गई कि जनता से जुड़ाव और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देना ही जनप्रतिनिधित्व की असली पहचान है। गुरुधाम में हुई यह जनसुनवाई उन लोगों के लिए उम्मीद का एक मजबूत द्वार साबित हुई जो अपनी समस्याओं को लेकर सीधे अपने विधायक से संवाद करना चाहते हैं।

वाराणसी: रोहनिया में नारकोटिक्स व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, करोड़ों का बैन कफ सिरप बरामद

बलिया: शराब तस्करी मामले में चौकी स्टाफ निलंबित, थाना प्रभारी की भूमिका की जांच

वाराणसी: रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह, विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया पुष्पार्चन

वाराणसी: PMO कार्यालय में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनी जनता की समस्याएं, समाधान के लिए दिए त्वरित निर्देश

वाराणसी: जिम के नीचे बने गोदाम से 2 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद