वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नाटी इमली सहित कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नाटी इमली, ईश्वरगंगी तालाब और नए जोन का निरीक्षण कर साफ-सफाई व विकास कार्यों के निर्देश दिए।

Tue, 30 Sep 2025 13:54:53 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सोमवार की दोपहर बाद शहर के कई महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली भरत मिलाप स्थल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने भरत मिलाप मैदान तक जाने वाले मार्ग पर तुरंत इंटरलॉकिंग कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मैदान परिसर में स्थित मंदिर की रंगाई-पुताई कराने का आदेश देते हुए चीफ इंजीनियर नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

इसके बाद नगर आयुक्त ने ईश्वरगंगी तालाब का निरीक्षण किया। यहां सफाई और सौंदर्यीकरण के कार्य प्रगति पर थे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि तालाब की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य नियमित रूप से होता रहे ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके अलावा, नगर आयुक्त ने नाटी इमली लेबर कॉलोनी में अव्यवस्थित रूप से फैले डिश केबल तारों को सुव्यवस्थित करने के लिए किए जा रहे बंचिंग कार्य का भी जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में अक्षत वर्मा नए बने ऋषि मांडवी जोन के अंतर्गत आने वाले शिवदासपुर, सिंदुरिया कॉलोनी, पंचवटी और चांदपुर तिराहा क्षेत्रों में पहुंचे। यहां उन्होंने जलकल विभाग द्वारा सीवर लाइन बिछाने के कार्य की स्थिति की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को यह देखने को मिला कि कई कॉलोनियों में खाली पड़े प्लाटों पर गंदगी जमा है। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

खाली प्लाटों की साफ-सफाई से जुड़े पूर्व में दिए गए आदेशों की अनदेखी पाए जाने पर नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक अनुश्री श्रीवास्तव को मौके पर तलब किया। उन्होंने अनुश्री श्रीवास्तव को सख्त चेतावनी देते हुए तत्काल प्रभाव से सफाई अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने यह भी पाया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा चांदपुर चौराहे पर रोड चौड़ीकरण का कार्य अधूरा पड़ा है। इस कारण सिंदुरिया नाला और तालाब पूरी तरह से भर चुके हैं, क्योंकि नाले का डायवर्जन अब तक नहीं किया गया है। इस मामले को गंभीर मानते हुए अक्षत वर्मा ने तत्काल लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखने और समस्या के त्वरित समाधान की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर नगर आयुक्त के साथ महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, अधिशासी अभियंता एम.के. सिंह, सहायक अभियंता पियुष नेहरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त का यह औचक निरीक्षण न केवल प्रशासनिक सख्ती का संकेत देता है, बल्कि साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम की गंभीरता को भी दर्शाता है।

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नाटी इमली सहित कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

वाराणसी: साइबर फ्रॉड में यस बैंक कर्मियों व शिक्षक पर FIR का कोर्ट ने दिया आदेश

वाराणसी में पद्मश्री हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की पत्नी से मारपीट का आरोप, कचहरी चौकी में दी तहरीर

वाराणसी: माँ अम्बे समिति ने स्थापित की विशाल चाला मूर्ति, 40 फीट ऊँचा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

वाराणसी: रामनगर-विधायक की शिकायत पर अवर अभियंता राजीव कौशिक निलंबित, मुख्य अभियंता ने दिया आदेश