उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं का असर खत्म, तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज

प्रदेश में पछुआ हवाएं थमने से तापमान बढ़ा, अगले कुछ दिनों तक ठंड में अस्थायी राहत संभव

Wed, 19 Nov 2025 12:00:07 - By : Garima Mishra

उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक अपना रुख बदल दिया है। कई दिनों से लगातार चल रही ठंडी पछुआ हवाएं मंगलवार को थम गईं और उनकी जगह उत्तरी पूर्वा हवाओं ने ले ली। इस बदलाव का असर प्रदेश के कई जिलों में साफ दिखाई दिया। जहां सुबह के समय हल्की ठंड बनी रही, वहीं दिन चढ़ने के साथ तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और धूप में हल्की तपिश महसूस हुई। हालांकि पूर्वांचल के कुछ जिलों में सुबह गहरी धुंध छाई रही जिसने दृश्यता को प्रभावित किया।

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह भर से चल रही गलन भरी पछुआ हवाओं का प्रभाव मंगलवार से खत्म हो गया है। रात के समय कुछ जिलों में चल रही आंशिक शीतलहर से भी फिलहाल राहत मिली है। उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार दिनों तक दिन और रात दोनों के तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी, जिससे ठंड की तीव्रता अस्थायी रूप से कम हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञों ने चेताया है कि यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है। प्रशांत महासागर में सक्रिय ठंडी जलधारा ला नीना का प्रभाव इस साल उत्तर भारत में ठंड को और तीखा कर सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस दिसंबर में बनारस में पिछली बार की तुलना में ज्यादा ठिठुरन देखने को मिलेगी। धुंध और ओस गिरने के बाद गलन बढ़ेगी जो जनजीवन को प्रभावित कर सकती है। बीते चौबीस घंटों में वाराणसी में दिन का अधिकतम और रात का न्यूनतम तापमान इस सीजन के अपने सबसे निचले स्तर पर रिकॉर्ड किया गया। दिन में धूप की कमी रही और दोपहर बाद ही ठंड फिर बढ़ने लगी। शाम छह बजते ही तापमान तेजी से गिरकर 20 डिग्री के आसपास पहुंच गया।

वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में बुधवार की सुबह घने धुंध के साथ शुरू हुई। कई क्षेत्रों में दृश्यता केवल 50 से 60 मीटर के बीच रही। जैसे ही सूरज निकला, धुंध धीरे धीरे छटने लगी और हल्की धूप खिल गई। फिलहाल वाराणसी का दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दिनों में तापमान में फिर गिरावट आ सकती है।

विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह और शाम के समय सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का उपयोग जारी रखने की सलाह दी है। वहीं कृषकों को भी रात के तापमान में संभावित गिरावट को देखते हुए अपने खेतों में संवेदनशील फसलों की सुरक्षा के उपाय करने की सलाह दी गई है।

कानपुर: इजराइल में नौकरी के लिए उमड़े हजारों युवा, कुशल निर्माण श्रमिकों का प्रोफेशनल टेस्ट

वाराणसी: हरहुआ ओवरब्रिज के नीचे भीषण जाम से लोग बेहाल, प्रशासन की अनदेखी भारी

वाराणसी में क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, डेढ़ लाख से अधिक की ठगी कर आरोपी फरार

वाराणसी: एकता यात्रा में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का संदेश, राष्ट्रीय एकता देश के लिए सबसे अहम

बलिया: 20 नवंबर को रोजगार मेला और सांसद खेल महोत्सव के लिए पंजीकरण शुरू