वाराणसी: राजघाट पुल बंद होने की अफवाह पर यातायात प्रशासन ने दी सफाई

राजघाट पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने की अफवाहों को ट्रैफिक प्रशासन ने किया खारिज, सामान्य संचालन जारी।

Mon, 29 Dec 2025 12:16:06 - By : Palak Yadav

राजघाट पुल पर वाहनों के संचालन को लेकर सोमवार को सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के बाद यातायात प्रशासन को सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि राजघाट पुल 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक बंद रहेगा और बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जाएगी। इन भ्रामक सूचनाओं से आम लोगों और पर्यटकों में भ्रम की स्थिति बन गई थी। ऐसे में यातायात विभाग ने औपचारिक रूप से बयान जारी कर इन सभी दावों को निराधार बताया और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि राजघाट पुल पर किसी भी तरह का पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। उन्होंने बताया कि फोर व्हीलर छोटे मालवाहक इलेक्ट्रिक बस और टू व्हीलर का संचालन पहले की तरह सामान्य रूप से जारी रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुल को बंद करने या सामान्य यातायात रोकने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है और लोगों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

नव वर्ष के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर द्वारा एक विशेष डायवर्जन प्लान जरूर तैयार किया गया है। इस योजना में काशी विश्वनाथ मंदिर अस्सी घाट और नमो घाट के आसपास यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यदि किसी विशेष स्थान पर भीड़ असामान्य रूप से बढ़ जाती है तो अंतिम विकल्प के तौर पर डायवर्जन लागू किया जाएगा। इसका उद्देश्य केवल भीड़ प्रबंधन है न कि किसी पुल या मार्ग को स्थायी रूप से बंद करना।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 29 दिसंबर से संबंधित जो डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है वह केवल भीड़ नियंत्रण और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि नव वर्ष के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। राजघाट पुल को लेकर फैली सभी खबरें पूरी तरह गलत हैं और वास्तविकता से उनका कोई संबंध नहीं है।

पुलिस प्रशासन ने वाराणसी के नागरिकों और बाहर से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही अपुष्ट सूचनाओं पर भरोसा न करें। किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक घोषणाओं और प्रशासनिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। प्रशासन ने यह भी दोहराया कि नव वर्ष के स्वागत के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और राजघाट पुल सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा।

वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित

वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील

वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल

वाराणसी: राजघाट पुल बंद होने की अफवाह पर यातायात प्रशासन ने दी सफाई

वाराणसी: सुशासन के पुरोधा को काशी का नमन, अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रवाद का स्वर