Wed, 19 Nov 2025 14:56:00 - By : Palak Yadav
वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र में ओवरब्रिज के नीचे हर दिन लगने वाला जाम अब स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। यह स्थान हरहुआ पुलिस चौकी से केवल सौ मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद अवैध कब्जे और अनियंत्रित व्यवस्था के कारण यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है। सड़क के आधे हिस्से पर सब्जी और फल विक्रेताओं के ठेले लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और कई बार स्थिति पूरी तरह ठप हो जाती है। लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा अनदेखी और प्रशासनिक उदासीनता से समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
ओवरब्रिज के नीचे सब्जी बाजार के आसपास किसान अपनी मोटरसाइकिल और साइकिलें सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। दूसरी ओर सब्जी बेचने वालों के ठेले भी सड़क का बड़ा हिस्सा कब्जा कर लेते हैं। फल विक्रेता भी इसी तरह दोनों तरफ ठेले लगाते हैं, जिससे तीन चौथाई सड़क दब जाती है और वाहनों के लिए मुश्किल से एक संकरी लेन ही बचती है। हरहुआ डीह, सिंहापुर, धनेशरी, रामसिंहपुर, देवनाथपुर, वीरापट्टी और वाजिदपुर जैसे कई गांवों के लोग इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, जिस कारण जाम का प्रभाव और बढ़ जाता है।
इस समस्या का सबसे गंभीर असर उन मरीजों पर पड़ता है, जिन्हें पास में स्थित दो अस्पतालों तक पहुंचना होता है। रोजाना कई एंबुलेंस और निजी वाहन जाम में फंस जाते हैं। कई बार मरीजों को समय पर अस्पताल ले जाना संभव नहीं हो पाता, जिससे परिवारों की चिंता और तनाव बढ़ जाता है। लोगों का कहना है कि सुबह और शाम के समय स्थिति सबसे ज्यादा खराब रहती है और कुछ दिनों में वाहन एक घंटे तक भी वहीं फंसे रह जाते हैं।
सब्जी मंडी के मालिक बेचन पांडेय ने बताया कि मंडी और साइकिल स्टैंड के लिए अलग से स्थान निर्धारित है, लेकिन कुछ किसान और खरीददार अपनी सुविधा के लिए सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फल विक्रेताओं द्वारा ठेले सड़क के मध्य तक लगा दिए जाते हैं जिस कारण स्थिति और बिगड़ जाती है। उनका कहना है कि अवैध पार्किंग और ठेला लगाने की समस्या केवल बढ़ रही है और प्रशासन यदि तुरंत ध्यान न दे तो स्थिति और खराब हो सकती है।
मंडी अध्यक्ष परदेसी मौर्य ने बताया कि उन्होंने कई बार ठेला लगाने वालों और वाहन चालकों को समझाने की कोशिश की लेकिन अधिकांश लोग विवाद करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि आधा रोड घेर लेने वाले लोगों की शिकायत हरहुआ पुलिस को भी दी गई है, लेकिन अब तक किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है ताकि क्षेत्र के लोग राहत पा सकें।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस चौकी इतनी पास होने के बाद भी रोज होने वाला जाम प्रशासनिक लापरवाही को साफ दिखाता है। लोगों ने मांग की है कि अवैध कब्जा हटाया जाए, ठेलों को निर्धारित स्थान पर लगाया जाए और सड़क पर गश्त बढ़ाई जाए ताकि यातायात सामान्य रह सके। फिलहाल स्थिति जस की तस बनी हुई है और लोग रोजमर्रा की इस समस्या से जूझने को मजबूर हैं।