Sat, 29 Nov 2025 10:51:55 - By : Garima Mishra
वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में भूमि खरीद के नाम पर बड़े आर्थिक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कचनार गांव निवासी भोलानाथ जायसवाल ने लखनऊ निवासी एक मां और बेटे पर 11 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में राजातालाब पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार उन्हें भरोसे में लेकर जमीन बेचने का वादा किया गया था, लेकिन बाद में न तो जमीन दी गई और न ही रुपये वापस किए गए।
भोलानाथ जायसवाल ने बताया कि उनकी जान पहचान लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के विष्णुलोक कॉलोनी निवासी श्रेया मिश्रा और उनके बेटे आयुष्मान मिश्रा से थी। दोनों ने मिलकर उन्हें लखनऊ के ग्राम बेटसा में स्थित भूखंड संख्या 08, खसरा संख्या 27, रकबा 960 वर्गफीट जमीन बेचने का भरोसा दिलाया। इस दौरान बार बार आश्वासन दिया गया कि भुगतान के बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी।
शिकायत के अनुसार श्रेया मिश्रा ने 11 जनवरी 2023 को चेक के माध्यम से एक लाख रुपये, 16 जनवरी को बैंक ट्रांजेक्शन से छह लाख रुपये और अलग से चार लाख रुपये नकद लिए। कुल 11 लाख रुपये प्राप्त करने के बाद उन्होंने रजिस्टर्ड अनुबंध पत्र बनवाया और जल्द विक्रय पत्र तैयार कराने का वादा किया। इसके बाद कई महीनों तक बहाने बनाते हुए मामले को टालती रहीं।
भोलानाथ का कहना है कि लगातार देरी के बाद जब उन्होंने 8 मई 2025 को अपने घर राजातालाब में दोनों से विक्रय के संबंध में बातचीत की तो श्रेया मिश्रा और आयुष्मान मिश्रा ने गाली गलौज की और पैसा वापस करने से साफ इनकार कर दिया। साथ ही धमकी दी कि यदि वह दबाव डालेंगे तो उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भुगतान से संबंधित बैंक विवरण, अनुबंध पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि पूरे प्रकरण की सत्यता स्पष्ट हो सके। शिकायतकर्ता ने प्रशासन से न्याय की मांग की है।