वाराणसी: नगर आयुक्त ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, स्वच्छता-अनुशासन पर दिए सख्त निर्देश

वाराणसी नगर आयुक्त ने गंगा घाटों का सघन निरीक्षण कर साफ-सफाई, अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए।

Sun, 21 Dec 2025 20:21:07 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: नगर निगम द्वारा गंगा घाटों की स्वच्छता, सौंदर्य और अनुशासन को लेकर सख्त रुख अपनाया गया है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बुधवार को नमो घाट से लेकर मणिकर्णिका घाट तक गंगा तट के प्रमुख घाटों का सघन निरीक्षण करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि घाटों की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही या समझौता अब स्वीकार नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, अतिक्रमण, अवैध गतिविधियों और चल रहे विकास कार्यों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

नगर आयुक्त ने घाटों पर फैले अतिक्रमण और अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अवैध गुमटी, अनधिकृत दुकान संचालन, नाव निर्माण से जुड़ी सामग्री, स्क्रैप और लकड़ी के अवैध जमाव को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा घाट केवल धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर ही नहीं, बल्कि शहर की पहचान भी हैं, ऐसे में यहां किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घाटों की दीवारों पर पान-पीक से गंदगी फैलाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित स्थलों की विशेष सफाई कराने और वॉल पेंटिंग कराए जाने के आदेश भी दिए गए।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने घाटों के पाथवे पर टूटे हुए चौकों को शीघ्र बदलने, सीढ़ियों पर जमी सिल्ट की नियमित सफाई कराने, सोता से हो रहे जल रिसाव को नियंत्रित करने और घाटों पर लगे अवैध विज्ञापन पोस्टरों को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए। साथ ही गंगा नदी के किनारे फूल-मालाओं और पूजन सामग्री की नियमित सफाई जाल के माध्यम से सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि नदी की स्वच्छता बनी रहे और प्रदूषण को रोका जा सके।

घाटों पर संचालित दुकानों को लेकर भी नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक दुकानदार को अपनी दुकान के सामने डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखना होगा। गंदगी फैलाने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जर्जर डस्टबिनों की मरम्मत, पेंटिंग कराने अथवा आवश्यकता अनुसार नए डस्टबिन लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान घाटों पर तैनात बीट सफाई कर्मचारियों का स्थलीय सत्यापन किया गया और उनकी उपस्थिति व कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। नगर आयुक्त ने घाट पाथवे पर चल रहे रिनोवेशन कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित एजेंसियों को कार्य शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर जोनल अधिकारी दशाश्वमेध/कोतवाली मृत्युंजय नारायण मिश्र, अधिशासी अभियंता (सिविल), अधिशासी अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता जलकल, अवर अभियंता मार्ग प्रकाश, संबंधित सफाई निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त के इस निरीक्षण से घाटों की व्यवस्था को लेकर प्रशासन की गंभीरता साफ झलकती है और आने वाले दिनों में गंगा घाटों पर स्वच्छता व अनुशासन का स्तर और बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कलिंगा कमर्शियल कारपोरेशन लिमिटेड के उत्कृष्ट उत्पादन और मजदूर हितैषी कार्यों की व्यापक सराहना

वाराणसी: रामनगर-सामनेघाट पुल पर अव्यवस्था, प्रशासनिक चूक से बड़े हादसे का खतरा

वाराणसी: नगर आयुक्त ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, स्वच्छता-अनुशासन पर दिए सख्त निर्देश

नववर्ष पर काशी विश्वनाथ धाम में स्पर्श दर्शन बंद, श्रद्धालु करेंगे सिर्फ झांकी दर्शन

वाराणसी: पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार