वाराणसी: पांडेयपुर ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

वाराणसी के पांडेयपुर ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार वाहन से भिड़ी बाइक, सवार गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी।

Sun, 21 Dec 2025 20:12:26 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: पांडेयपुर क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसने कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित कर दिया। काली माता मंदिर के समीप पांडेयपुर ओवरब्रिज पर शाम करीब 6:20 बजे एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही अचेत हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार पहिया वाहन (संख्या UP67Y5657) और बाइक (संख्या UP65EH5067) आमने-सामने या साइड से टकरा गई, जिससे बाइक सवार को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पांडेयपुर चौकी प्रभारी प्रवीन सचान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायल को तत्काल दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार, घायल व्यक्ति की पहचान और परिजनों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, दुर्घटना में शामिल चार पहिया वाहन को क्रेन की सहायता से हटाकर थाना लालपुर-पांडेयपुर परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए ओवरब्रिज पर यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति को जल्द ही सामान्य कर दिया गया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है। पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

कलिंगा कमर्शियल कारपोरेशन लिमिटेड के उत्कृष्ट उत्पादन और मजदूर हितैषी कार्यों की व्यापक सराहना

वाराणसी: रामनगर-सामनेघाट पुल पर अव्यवस्था, प्रशासनिक चूक से बड़े हादसे का खतरा

वाराणसी: नगर आयुक्त ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, स्वच्छता-अनुशासन पर दिए सख्त निर्देश

नववर्ष पर काशी विश्वनाथ धाम में स्पर्श दर्शन बंद, श्रद्धालु करेंगे सिर्फ झांकी दर्शन

वाराणसी: पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार