Sun, 21 Dec 2025 20:13:56 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध आपूर्ति पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सारनाथ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सारनाथ के थानाध्यक्ष पवन कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शनिवार देर रात ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सौ ग्राम हेरोइन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस उपायुक्त वरुणापार प्रमोद कुमार तथा अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कादयान के निर्देशन में, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ विदूष सक्सेना के नेतृत्व में यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर सारनाथ थानाध्यक्ष पवन कुमार त्रिपाठी की टीम ने सिंहपुर स्थित नवनिर्मित प्लाटिंग के पास घेराबंदी कर देर रात एक संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से सौ ग्राम हेरोइन और 300 रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नत्थू राजभर पुत्र स्वर्गीय मुकुंद राजभर निवासी पैगंबरपुर पंचकोशी, थाना सारनाथ, वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था और क्षेत्र में अवैध रूप से नशे की आपूर्ति करने की फिराक में था। बरामद हेरोइन की मात्रा को देखते हुए मामला गंभीर माना जा रहा है।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए उसे जेल भेज दिया है। वहीं, मामले से जुड़े अन्य संभावित संपर्कों और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है, ताकि नशे के अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके।
इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष सारनाथ पवन कुमार त्रिपाठी के साथ उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह, उप निरीक्षक बुद्धराज, कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।