वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, कंक्रीट मिक्सर पलटा, ड्राइवर-खलासी की मौत

वाराणसी के संदहां रिंग रोड पर भीषण हादसा, अनियंत्रित कंक्रीट मिक्सर पलटा, ड्राइवर-खलासी की मौके पर मौत हो गई।

Tue, 18 Nov 2025 13:25:59 - By : Tanishka upadhyay

वाराणसी के संदहां रिंग रोड ओवरब्रिज के पास मंगलवार भोर एक भीषण सड़क हादसे ने लोगों को दहला दिया। तेज रफ्तार में जा रहा एक कंक्रीट मिक्सर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और पलट गया। हादसा इतना गंभीर था कि ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जोरदार आवाज सुनते ही घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिक्सर ट्रक ओवरब्रिज की चढ़ाई पर पहुंचते ही लड़खड़ाने लगा था। चालक नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गया। टकराव इतना जोरदार था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों सवार अंदर ही फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने rescue करने की कोशिश की, लेकिन डैमेज इतना था कि किसी को बाहर निकालना संभव नहीं था। हादसे की सूचना पाकर चौबेपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्रेन मंगाकर वाहन को सीधा कराया, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला जा सका।

मृतकों की पहचान राम कुमार यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पोखरा बरसैता जिला रीवा मध्य प्रदेश और भोला नाथ भारत उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पतेरी नारायण पोस्ट मऊगंज जिला रीवा मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार और वाहन का असंतुलन हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।

हादसे के बाद क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कई राहगीर मौके पर रुककर स्थिति का आकलन करते रहे और पुलिस की सहायता करते दिखाई दिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि रिंग रोड पर रात और भोर के समय कई भारी वाहन तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। पुलिस ने लोगों से सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की है और भारी वाहनों की निगरानी बढ़ाने की बात कही है।

वाराणसी: संत रविदास जन्मस्थली पर साढ़े चार करोड़ का आधुनिक यात्री निवास तैयार

वाराणसी: अखिलेश के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं ने उड़ाई पीडीए पतंग, दिया बड़ा राजनीतिक संदेश

वर्ष 2026 में चार ग्रहण होंगे घटित, भारत में केवल एक चंद्रग्रहण ही दृश्य होगा

BHU छात्रा सामूहिक दुष्कर्म केस: सुनवाई 3 फरवरी तक टली, कोर्ट का सख्त आदेश

पश्चिमी विक्षोभ के बाद मौसम का बदला मिजाज, दिन में धूप रात में गलन का अहसास