वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित

वाराणसी में नव वर्ष पर भीड़ नियंत्रण हेतु 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

Mon, 29 Dec 2025 13:07:26 - By : Palak Yadav

नव वर्ष पर वाराणसी में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह योजना 29 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी और स्थिति के अनुसार इसे लागू किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इन दिनों घाटों की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा ताकि भीड़ प्रबंधन और सुगम यातायात सुनिश्चित किया जा सके। खास तौर पर मंदिर क्षेत्र और प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या में तेज बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है।

इस संबंध में एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। घाटों और मंदिर क्षेत्र की ओर वाहनों के आवागमन से लगातार जाम की स्थिति बन रही थी जिससे आम जनमानस और पर्यटकों को परेशानी हो रही थी। इसी को देखते हुए यह बड़ा डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी दिन भीड़ का दबाव कम रहा तो राजघाट पुल सहित अन्य मार्गों पर वाहन पूर्व की भांति चलते रहेंगे।

डायवर्जन के तहत पड़ाव सूजाबाद चौकी से किसी भी प्रकार के चार पहिया और तीन पहिया वाहन राजघाट पुल की ओर नहीं जाने दिए जाएंगे। विशेष परिस्थितियों में यदि नमो घाट और पुल पर अत्यधिक भीड़ का दबाव बढ़ता है तो अंतिम विकल्प के रूप में राजघाट पुल पर चार पहिया तीन पहिया और मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया जाएगा और सभी वाहनों को रामनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। किसी भी प्रकार की समस्या पार्किंग या मार्ग संबंधी जानकारी के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 7839856994 और ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 7317202020 पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि इन नंबरों के माध्यम से लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

डायवर्जन प्लान के अनुसार संस्कृत विश्वविद्यालय लहुराबीर मैदागिन विशेश्वरगंज और गोलगड्डा की ओर किसी भी प्रकार के बड़े चार पहिया वाहन जैसे आर्मेनिया और टेम्पो ट्रैवलर का संचालन बंद रहेगा। इसी तरह ब्रॉडवे तिराहा अग्रवाल तिराहा सोनारपुरा और गोदौलिया की ओर भी बड़े वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। भीड़ की स्थिति में काशी विश्वनाथ मंदिर अस्सी घाट रविदास घाट और नमो घाट के लिए अलग अलग वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं ताकि यातायात का दबाव एक स्थान पर न पड़े।

ट्रैफिक पुलिस ने सभी नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। प्रशासन का कहना है कि इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य केवल नव वर्ष के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराना है।

वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित

वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील

वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल

वाराणसी: राजघाट पुल बंद होने की अफवाह पर यातायात प्रशासन ने दी सफाई

वाराणसी: सुशासन के पुरोधा को काशी का नमन, अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रवाद का स्वर