वाराणसी में अचानक बदला मौसम, तापमान गिरा, शहर बना दूसरा सबसे ठंडा जिला

वाराणसी में अचानक बदला मौसम, तापमान में गिरावट से शहर बना प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा जिला, रातें हुई सर्द।

Wed, 15 Oct 2025 10:32:57 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी में मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते दो दिनों से शहर का तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जिससे लोगों ने ठंडक का अहसास करना शुरू कर दिया है। बनारस फिलहाल पूरे प्रदेश में दूसरा सबसे ठंडा जिला बन गया है। सोमवार और मंगलवार की रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जो अब 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

शहर के लोगों ने महसूस किया कि रातें अब पहले की तुलना में ज्यादा ठंडी और सर्द हो चली हैं। हवा में हल्की नमी और ठंडी बयार ने शरद ऋतु की दस्तक साफ कर दी है। वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात के समय करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा बहती रही।

मौसम विभाग ने फिलहाल किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। उत्तर प्रदेश आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी शरद ऋतु का दौर है, ऐसे में रात के समय तापमान में गिरावट सामान्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रातें और ठंडी हो सकती हैं, लेकिन दिन में धूप के कारण तापमान सामान्य स्तर पर बना रहेगा।

वाराणसी में पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, जिससे बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। गंगा किनारे आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने भी मौसम के इस बदलाव को महसूस किया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में और कमी दर्ज की जा सकती है।

वाराणसी: लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित छह गो-तस्करों को किया गिरफ्तार,पुलिस टीम को मिला 25000 ₹ का ईनाम

वाराणसी में प्रेस लिखी बिना नंबर प्लेट स्कूटी जब्त, फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई की मांग

वाराणसी: रामनगर में कल दो घंटे का पावर शटडाउन, 33 केवी लाइन पर अनुरक्षण

वाराणसी: रामनगर में गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियां को लेकर हुई बैठक, रेजांगला युद्ध की झांकियां होंगी आकर्षण

वाराणसी: गंगा में स्नान करते समय चार दोस्त डूबे, एक की मौत, तीन को बचाया गया