आर्य समाज विवाह के बाद धोखाधड़ी व गर्भपात का आरोप, बीसलपुर में युवक समेत 5 पर FIR

3 Min Read
जौनपुर की युवती की शिकायत पर बीसलपुर में युवक समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।

जौनपुर जिले की एक युवती ने बीसलपुर नगर निवासी एक युवक पर आर्य समाज मंदिर में विवाह के बाद धोखाधड़ी, उत्पीड़न और गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

युवती का आरोप है कि बीसलपुर नगर की पटेल नगर कालोनी निवासी पुष्पेंद्र कुमार से उसका वर्ष 2021 में प्रेम संबंध हुआ था। दोनों के बीच लंबे समय तक संपर्क रहा और 16 अप्रैल 2024 को आपसी सहमति से आर्य समाज मंदिर प्रयागराज में विवाह किया गया। विवाह के बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, लेकिन इसके कुछ समय बाद युवक का व्यवहार बदल गया। युवती के अनुसार पुष्पेंद्र ने यह कहते हुए उसे अपने घर लाने से मना कर दिया कि जब तक उसके परिजन शादी को स्वीकार नहीं करेंगे, तब तक वह साथ नहीं रखेगा।

शिकायत में कहा गया है कि इसी दौरान युवती को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। युवती का कहना है कि उसके परिवार वाले इस रिश्ते के पक्ष में नहीं थे। 25 जुलाई को जब उसने पुष्पेंद्र से साथ चलने की बात कही तो उसने साफ इनकार कर दिया। बाद में उसकी गर्भावस्था की जानकारी हुई। आरोप है कि पुष्पेंद्र की मां के निधन के बाद उसकी बहन अनुपम ने उसकी मौजूदगी में युवती को दवा खिला दी, जिससे गर्भपात हो गया।

युवती का यह भी आरोप है कि 2 जनवरी 2026 के बाद से पुष्पेंद्र ने उसके सभी मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए और संपर्क पूरी तरह तोड़ लिया। इसके बाद उसे जानकारी मिली कि युवक के परिवार वालों ने उसकी सगाई किसी अन्य युवती से तय कर दी है। बताया गया कि 25 जनवरी को सगाई का कार्यक्रम होना था, जिसे उससे छिपाया गया था।

इसकी जानकारी मिलते ही युवती बीसलपुर पहुंची। आरोप है कि उसके वहां पहुंचने पर सगाई का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया। युवती का कहना है कि पुष्पेंद्र की चाची माधुरी समेत अन्य परिजन भी उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे हैं।

मामले में युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर पुष्पेंद्र कुमार, उसकी बहन अनुपम गंगवार, चाची माधुरी, सुम्मेर और कृष्ण कुमार के खिलाफ उत्पीड़न और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।