News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: अभिनेता आशुतोष राणा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन, उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

वाराणसी: अभिनेता आशुतोष राणा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन, उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजा की, जहां उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

वाराणसी: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा रविवार को धार्मिक नगरी काशी पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे वे बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुँचे, जहाँ उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धा और भक्ति के इस क्षण में अभिनेता पूरी तरह से आध्यात्मिक भाव में दिखाई दिए। जैसे ही उनकी कार विश्वनाथ धाम के समीप पहुंची, मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की नजरें उन पर टिक गईं। उनके आगमन की खबर तेजी से फैल गई और मंदिर परिसर में भीड़ उमड़ पड़ी।

अभिनेता के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में हर कोई उनके साथ एक तस्वीर या वीडियो लेना चाहता था। मोबाइल कैमरे से उन्हें कैद करने की होड़ मच गई। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को भीड़ नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने लोगों से आग्रह किया कि वे मंदिर की गरिमा बनाए रखें और अभिनेता की निजता का सम्मान करें, लेकिन रील्स और सेल्फी के लिए उत्साहित लोग बार-बार सुरक्षाकर्मियों के निर्देशों की अनदेखी करते नजर आए।

विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर आशुतोष राणा ने पूरे विधि-विधान के साथ बाबा का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कुछ समय मंदिर परिसर में ध्यानमग्न होकर बिताया। राणा के चेहरे पर श्रद्धा और आस्था की झलक साफ दिखाई दे रही थी। पूजन के उपरांत उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों से भी मुलाकात की और बाबा विश्वनाथ धाम की व्यवस्थाओं की सराहना की।

मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और युवाओं ने अभिनेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोगों ने उन्हें फिल्मों में निभाए गए उनके गहन और दमदार किरदारों की याद दिलाई। 'दुश्मन', 'संगर्श', 'राज़', 'शिकारी' जैसी फिल्मों में अपने खलनायकी और गंभीर अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले आशुतोष राणा आज भी दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हैं। उनकी सादगी और आत्मीयता ने वहां मौजूद हर किसी को प्रभावित किया।

काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने के बाद अभिनेता ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी भी तरह का बयान नहीं दिया। हालांकि, मंदिर से निकलते समय उन्होंने कुछ श्रद्धालुओं से मुस्कराकर मुलाकात की और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। यह मुलाकात भले ही कुछ मिनटों की रही हो, लेकिन काशीवासियों और वहां मौजूद पर्यटकों के लिए यह पल हमेशा यादगार बन गया।

वाराणसी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र और आध्यात्मिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है, लगातार देश-विदेश से आम जन से लेकर प्रसिद्ध हस्तियों तक को अपनी ओर आकर्षित करता है। आशुतोष राणा का यह निजी व श्रद्धापूर्ण दौरा भी इस पवित्र नगरी की अध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक महत्त्व को दर्शाता है।

विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था इन दिनों और भी सख्त है, विशेषकर जब कोई नामचीन शख्सियत मंदिर में दर्शन हेतु आती है। ऐसे में आशुतोष राणा की उपस्थिति ने पूरे इलाके में हलचल बढ़ा दी। प्रशासन द्वारा समय रहते नियंत्रण बना लेने से किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई, हालांकि भीड़ को संभालना चुनौतीपूर्ण रहा।

फिलहाल, यह साफ नहीं है कि आशुतोष राणा का वाराणसी दौरा केवल धार्मिक है या इसमें किसी सांस्कृतिक या निजी कार्यक्रम की भी भागीदारी शामिल है। लेकिन इतना तय है कि उनके दर्शन ने विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए रविवार को खास बना दिया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS