News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

आजमगढ़: खेत पर सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़: खेत पर सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ के उसरगावां गांव में खेत के बाहर सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग राजबहादुर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, पुलिस जांच में जुटी है।

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के उसरगावां गांव में शनिवार की रात एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। 80 वर्षीय राजबहादुर उर्फ मंगल सिंह अपने खेत पर बने मकान के बाहर सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर जान ले ली। वारदात की जानकारी रविवार सुबह उस समय हुई, जब ग्रामीण खेत की ओर गए और उन्हें चारपाई पर मृत अवस्था में देखा। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

मूल रूप से उसरगावां के निवासी राजबहादुर की ससुराल गाजीपुर जनपद के सादियाबाद में है। उनकी पत्नी और बच्चे लंबे समय से वहीं रहते हैं, जबकि राजबहादुर अकेले अपने पैतृक गांव में रह रहे थे। उन्होंने खेत के पास एक पाही (छोटा मकान) बनवा रखा था और रोजाना रात करीब नौ बजे गांव के घर से पाही पर जाकर सोते थे। शनिवार की रात भी वह सामान्य दिनों की तरह वहां पहुंचे और बरामदे में चारपाई डालकर सो गए।

रात में किसी समय अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके सिर और कंधे पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत की ओर गए तो उन्होंने बुजुर्ग का शव देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही बरदह थाना पुलिस के साथ सीओ सिटी शुभम तोदी भी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। घटना की खबर पाकर मृतक की पत्नी और बच्चे भी गांव पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में राजबहादुर का हाल के दिनों में किसी से कोई विवाद सामने नहीं आया है। हालांकि, हत्या के कारणों और आरोपित की पहचान के लिए कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट और ग्रामीणों के बयान से मामले की दिशा स्पष्ट होगी। इस वारदात ने शांत माने जाने वाले गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग हत्या की वजह को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS