News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा दो बाइकों की टक्कर से तीन युवकों की मौत

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा दो बाइकों की टक्कर से तीन युवकों की मौत

आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल है।

आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन मोड़ पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर कई मीटर दूर जाकर गिरे और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार इस हादसे में सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव निवासी सैफ उम्र 16 वर्ष और कसारु उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार गगन उम्र 20 वर्ष और अभिषेक उम्र 20 वर्ष निवासी सहनू डीह थाना बरदह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत बरदह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अभिषेक ने भी दम तोड़ दिया जबकि गगन की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है।

घटना के दौरान एक और युवक राशिद बाइक से छिटककर दूर जा गिरा जिसे हल्की चोटें आईं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे। दोनों बाइकों पर कुछ सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था जिससे चोटें ज्यादा गंभीर हो गईं।

सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना पुलिस और मार्टीनगंज चौकी इंचार्ज पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS