आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन मोड़ पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर कई मीटर दूर जाकर गिरे और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव निवासी सैफ उम्र 16 वर्ष और कसारु उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार गगन उम्र 20 वर्ष और अभिषेक उम्र 20 वर्ष निवासी सहनू डीह थाना बरदह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत बरदह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अभिषेक ने भी दम तोड़ दिया जबकि गगन की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है।
घटना के दौरान एक और युवक राशिद बाइक से छिटककर दूर जा गिरा जिसे हल्की चोटें आईं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे। दोनों बाइकों पर कुछ सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था जिससे चोटें ज्यादा गंभीर हो गईं।
सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना पुलिस और मार्टीनगंज चौकी इंचार्ज पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की।
आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा दो बाइकों की टक्कर से तीन युवकों की मौत

आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल है।
Category: uttar pradesh azamgarh road accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
-
Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई
क्रिसमस पर Zomato डिलीवरी बॉय ने कम भुगतान और अनुचित पेनल्टी के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की, जिससे कई शहरों में सेवाएँ बाधित हुईं।
BY : Savan kumar | 25 Dec 2025, 02:48 PM
