आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन मोड़ पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर कई मीटर दूर जाकर गिरे और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव निवासी सैफ उम्र 16 वर्ष और कसारु उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार गगन उम्र 20 वर्ष और अभिषेक उम्र 20 वर्ष निवासी सहनू डीह थाना बरदह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत बरदह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अभिषेक ने भी दम तोड़ दिया जबकि गगन की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है।
घटना के दौरान एक और युवक राशिद बाइक से छिटककर दूर जा गिरा जिसे हल्की चोटें आईं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे। दोनों बाइकों पर कुछ सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था जिससे चोटें ज्यादा गंभीर हो गईं।
सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना पुलिस और मार्टीनगंज चौकी इंचार्ज पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की।
आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा दो बाइकों की टक्कर से तीन युवकों की मौत

आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल है।
Category: uttar pradesh azamgarh road accident
LATEST NEWS
-
जौनपुर में भीषण सड़क हादसा अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा मौके पर मौत
जौनपुर के चंदवक में अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार रविंद्र सिंह को रौंदा, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, चालक फरार वाहन पकड़ा गया।
BY : Garima Mishra | 17 Sep 2025, 03:13 PM
-
वाराणसी: सपा ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा, सरकार का अवकाश रद्द करने पर विरोध
वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और सरकार द्वारा विश्वकर्मा जयंती अवकाश रद्द करने के फैसले का कड़ा विरोध किया।
BY : Shriti Chatterjee | 17 Sep 2025, 03:17 PM
-
मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में नवरात्रि मेले की तैयारी, फोटो-वीडियो पर पूर्ण प्रतिबंध
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में नवरात्रि मेले की तैयारियां जोरों पर हैं, पंडा समाज ने फोटो-वीडियो पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।
BY : Shriti Chatterjee | 17 Sep 2025, 03:10 PM
-
वाराणसी: कोटवां चौकी प्रभारी पवन कुमार का स्थानांतरण, भावुक विदाई समारोह में उमड़ी भीड़
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां चौकी प्रभारी पवन कुमार का रोहनिया स्थानांतरण हुआ, स्थानीय लोगों ने भावुक विदाई दी।
BY : Shriti Chatterjee | 17 Sep 2025, 02:56 PM
-
चंदौली: मुहम्मदपुर गांव में वृद्धा की ईंट से कूंचकर हत्या लूटपाट की आशंका
चंदौली के मुहम्मदपुर गांव में 60 वर्षीय वृद्धा की बेरहमी से हत्या, पुलिस डेढ़ लाख रुपये की लूट की आशंका पर जांच कर रही है।
BY : Garima Mishra | 17 Sep 2025, 02:54 PM