आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़या मोहल्ले में गुरुवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। बचपन से साथ-साथ बड़े हुए दो दोस्तों की कहानी अचानक ऐसे मोड़ पर पहुंची कि एक ने पीपल के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, जबकि दूसरा भी उसकी राह पर चल पड़ा। हालांकि, आसपास के लोगों की तत्परता से एक युवक की जान बच गई, लेकिन पूरे परिवार और मोहल्ले में मातम का माहौल छा गया।
जानकारी के अनुसार, राहुल नगर मड़या निवासी 18 वर्षीय सुमित निषाद और 16 वर्षीय आकाश गहरे दोस्त थे। दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ रहते थे, चाहे घर से बाहर जाना हो या समय बिताना। आकाश ने बताया कि हाल ही में एक शादी समारोह के दौरान सुमित की मुलाकात एक लड़की से हुई थी। पहली नजर में ही सुमित उसके प्रति आकर्षित हो गया और उससे प्यार करने लगा। लेकिन, लड़की ने उससे कभी बात नहीं की और न ही उसके भावनाओं को स्वीकार किया। इस उपेक्षा से आहत होकर सुमित पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम सुमित ने अपने दोस्त आकाश को शिव मंदिर चलने के लिए कहा। दोनों वहां पहुंचे तो मंदिर परिसर के पास एक विशाल पीपल का पेड़ खड़ा था। आकाश के अनुसार, सुमित ने वहीं कहा कि "अब यहां रहने का कोई मतलब नहीं है, घर से भी सिर्फ ताने सुनने को मिलते हैं।" यह कहते ही उसने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। यह दृश्य देखकर आकाश खुद को रोक नहीं पाया और उसने भी आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि, उसी समय मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे फंदे से उतार लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की खबर मिलते ही परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दोस्त आकाश ने पुलिस को बताया कि सुमित का कदम एकतरफा प्यार की वजह से उठाया गया।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले में भूत-प्रेत की बात भी सामने आई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में ऐसा कोई तथ्य साबित नहीं हुआ है। एसएसपी आजमगढ़ हेमराज मीना ने बताया कि "युवक की मौत एक दुखद घटना है। भूत-प्रेत जैसी कोई बात नहीं मिली है, मामले की गहन जांच की जा रही है।"
फिलहाल मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है और लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। जहां एक ओर परिजन अपने बेटे को खोने के गम में डूबे हैं, वहीं दूसरी ओर समाज में इस तरह की घटनाएं फिर से चेतावनी दे रही हैं कि मानसिक तनाव और भावनात्मक असंतुलन किस तरह से जीवन छीन लेता है।
आजमगढ़: एकतरफा प्यार में युवक ने दी जान, दोस्त ने भी की आत्महत्या की कोशिश

आजमगढ़ में एकतरफा प्यार में असफल होने पर युवक ने आत्महत्या की, जिसके बाद उसके दोस्त ने भी जान देने का प्रयास किया पर बचा लिया गया।
Category: uttar pradesh azamgarh crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
