News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

आजमगढ़: रौनापार हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग हिरासत में

आजमगढ़: रौनापार हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग हिरासत में

आजमगढ़ में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया, मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

आजमगढ़: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम रैचंदपट्टी में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने इस जघन्य वारदात में प्रयुक्त ईंट तथा खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं, जो इस अपराध के अहम साक्ष्य हैं।

घटना की जानकारी मृतक के भाई विजय कुमार ने पुलिस को दी थी। उसने बताया कि उसका भाई विनय कुमार प्रजापति ग्राम रैचंदपट्टी में पिछले कई वर्षों से पशुओं की देखभाल का कार्य करता था और अक्सर गांव के ट्यूबवेल के पास ही चारपाई पर सोता था। 28 जुलाई की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि विनय की सिर कुचली लाश ट्यूबवेल के पास पड़ी है। पास में खून से सनी ईंट भी मिली थी, जिससे आशंका जताई गई कि उसकी हत्या ईंट से वार कर की गई है।

पुलिस ने जब मामले की गंभीरता से छानबीन शुरू की तो जांच में पता चला कि दो दिन पहले मृतक विनय कुमार का गांव के ही दो लड़कों – टिंकू उर्फ साहिल उर्फ अमन और एक नाबालिग से झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के दौरान विनय द्वारा की गई कथित गाली-गलौज और सार्वजनिक अपमान से आहत होकर दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। इस आधार पर वादी विजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया।

आरोपी टिंकू उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई, तो उसने अपराध स्वीकार करते हुए पूरी वारदात की सच्चाई बयां कर दी। उसके अनुसार, घटना की रात जब विनय अपनी चारपाई पर अकेले सो रहा था, तब वह अपने नाबालिग साथी के साथ वहां पहुंचा। पहले नाबालिग ने विनय के हाथों को कसकर पकड़ा और फिर टिंकू ने पास में पड़ी ईंट से कई बार उसके सिर पर प्रहार किए। ईंट से तब तक वार किया गया जब तक विनय की सांसें थम नहीं गईं। हत्या के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए और अपने खून से सने कपड़े गांव के ही सरपत की झाड़ियों में छिपा दिए।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों से खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। बरामद साक्ष्य, आरोपी की स्वीकारोक्ति और घटनास्थल से मिली ईंट के आधार पर पुलिस ने पूरे हत्याकांड का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त टिंकू उर्फ साहिल का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वर्ष 2020 में उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था और अब हत्या जैसे जघन्य अपराध में वह दोबारा कानून के शिकंजे में है। वहीं, नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, पुलिस दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में तेजी से जुटी है और जल्द ही अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

इस घटना के बाद गांव में दहशत और स्तब्धता का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है, जिसने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को बेनकाब किया। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने टीम को जल्द खुलासे के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS