आजमगढ़: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम रैचंदपट्टी में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने इस जघन्य वारदात में प्रयुक्त ईंट तथा खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं, जो इस अपराध के अहम साक्ष्य हैं।
घटना की जानकारी मृतक के भाई विजय कुमार ने पुलिस को दी थी। उसने बताया कि उसका भाई विनय कुमार प्रजापति ग्राम रैचंदपट्टी में पिछले कई वर्षों से पशुओं की देखभाल का कार्य करता था और अक्सर गांव के ट्यूबवेल के पास ही चारपाई पर सोता था। 28 जुलाई की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि विनय की सिर कुचली लाश ट्यूबवेल के पास पड़ी है। पास में खून से सनी ईंट भी मिली थी, जिससे आशंका जताई गई कि उसकी हत्या ईंट से वार कर की गई है।
पुलिस ने जब मामले की गंभीरता से छानबीन शुरू की तो जांच में पता चला कि दो दिन पहले मृतक विनय कुमार का गांव के ही दो लड़कों – टिंकू उर्फ साहिल उर्फ अमन और एक नाबालिग से झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के दौरान विनय द्वारा की गई कथित गाली-गलौज और सार्वजनिक अपमान से आहत होकर दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। इस आधार पर वादी विजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया।
आरोपी टिंकू उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई, तो उसने अपराध स्वीकार करते हुए पूरी वारदात की सच्चाई बयां कर दी। उसके अनुसार, घटना की रात जब विनय अपनी चारपाई पर अकेले सो रहा था, तब वह अपने नाबालिग साथी के साथ वहां पहुंचा। पहले नाबालिग ने विनय के हाथों को कसकर पकड़ा और फिर टिंकू ने पास में पड़ी ईंट से कई बार उसके सिर पर प्रहार किए। ईंट से तब तक वार किया गया जब तक विनय की सांसें थम नहीं गईं। हत्या के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए और अपने खून से सने कपड़े गांव के ही सरपत की झाड़ियों में छिपा दिए।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों से खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। बरामद साक्ष्य, आरोपी की स्वीकारोक्ति और घटनास्थल से मिली ईंट के आधार पर पुलिस ने पूरे हत्याकांड का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त टिंकू उर्फ साहिल का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वर्ष 2020 में उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था और अब हत्या जैसे जघन्य अपराध में वह दोबारा कानून के शिकंजे में है। वहीं, नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, पुलिस दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में तेजी से जुटी है और जल्द ही अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।
इस घटना के बाद गांव में दहशत और स्तब्धता का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है, जिसने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को बेनकाब किया। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने टीम को जल्द खुलासे के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।
आजमगढ़: रौनापार हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग हिरासत में

आजमगढ़ में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया, मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
Category: uttar pradesh azamgarh crime
LATEST NEWS
-
प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन: कल से जीएसटी बचत उत्सव की होगी शुरुआत, आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम
पीएम मोदी ने 'नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी' व 'बचत उत्सव' की घोषणा कर आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी पर जोर दिया, कहा- देश नए युग में बढ़ रहा है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 21 Sep 2025, 06:21 PM
-
सारनाथ को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की तैयारी अंतिम चरण में, 24 सितंबर को टीम करेगी निरीक्षण
भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, 24 सितंबर को यूनेस्को की टीम वाराणसी का दौरा करेगी।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:22 PM
-
वाराणसी: मुर्दहां बाजार में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी के मुर्दहां बाजार में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से तनाव, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:17 PM
-
ट्रांस-हिमालयी लोगों में प्रदूषण से लड़ने वाला जीन मिला, बीएचयू शोध में खुलासा
ट्रांस-हिमालय क्षेत्र के लोगों में इपीएचएक्स 1 जीन मिला, जो प्रदूषण व कैंसर से बचाता है लेकिन शराब की लत भी बढ़ाता है; बीएचयू ने किया शोध।
BY : Garima Mishra | 21 Sep 2025, 01:11 PM
-
वाराणसी: बेसिक शिक्षा की लापरवाही, बच्चों के खेल बजट में मात्र 28 पैसे प्रति छात्र
वाराणसी के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए वार्षिक खेल बजट मात्र 70 हजार रुपये, प्रति छात्र 28 पैसे से खेल विकास बाधित।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:02 PM