आजमगढ़: महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक हृदय विदारक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया, जब लोक निर्माण विभाग (PWD) में कार्यरत एक क्लर्क की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय दीनदयाल यादव के रूप में हुई है, जो बिलरियागंज कस्बा निवासी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
परिजनों के अनुसार, दीनदयाल गुरुवार शाम अपने घर से निकले थे लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। रातभर खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार सुबह सैदपुर गांव की एक महिला ने दीनदयाल के परिजनों को फोन कर सूचना दी कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है और वह गंभीर हालत में हैं।
परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें दीनदयाल अचेत अवस्था में मिले। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा ने इस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है और महराजगंज थाने में लिखित तहरीर भी दी है।
थाना प्रभारी केदारनाथ मौर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। मृतक के गले पर फंदे का निशान पाया गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि दीनदयाल यादव का सैदपुर गांव की एक विवाहिता महिला से पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था और दोनों के बीच अक्सर मुलाकातें होती रहती थीं।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने बताया कि गुरुवार शाम दीनदयाल शराब के नशे में उसके घर आया था। दोनों के बीच कहासुनी हुई और उसने दीनदयाल को घर से बाहर निकाल दिया। महिला का कहना है कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे दीनदयाल ने घर के बाहर ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल नीचे उतार कर परशुरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बिलरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के गले पर रस्सी का चंद्राकार निशान पाया गया है, जो सामान्यतः फांसी लगाने पर बनता है। हालांकि, अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगाया जाएगा। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है, जिसमें प्रेम-प्रसंग, पारिवारिक विवाद या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।
इस घटना ने गांव और मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ा दी है। वहीं, प्रेम संबंध से जुड़ा यह मामला कई सवाल भी खड़े कर रहा है, जिनके उत्तर आने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से मिलने की उम्मीद है।
आजमगढ़: प्रेम प्रसंग में पीडब्ल्यूडी क्लर्क की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ में पीडब्ल्यूडी क्लर्क दीनदयाल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं और पुलिस गहन जांच में जुटी है
Category: uttar pradesh azamgarh crime
LATEST NEWS
-
मेरठ: युवक ने की गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मेरठ में एक युवक ने अपनी सात महीने की गर्भवती पत्नी की चाकू-ब्लेड से हत्या की जिसमें गर्भस्थ शिशु की भी मौत हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Aug 2025, 11:02 AM
-
आजमगढ़: देर रात सड़क हादसे में ट्रक खलासी की मौत, चालक घायल, ट्रेलर चालक फरार
आजमगढ़ में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हुआ और ट्रेलर चालक फरार हो गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Aug 2025, 11:01 AM
-
वाराणसी: रामनगर-फर्जी पुलिसकर्मी बनकर प्रेमिका को इंप्रेस करने वाला युवक गिरफ्तार
वाराणसी में 15 दिनों से फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घूम रहा युवक प्रेमिका को इंप्रेस करने के चक्कर में गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने उसके पास से नकली आई-कार्ड और वर्दी बरामद की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Aug 2025, 09:53 AM
-
वाराणसी: PM नरेंद्र मोदी के 51वें काशी प्रवास पर उमड़ा जनसैलाब, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जताया कृतज्ञता भाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 51वें ऐतिहासिक वाराणसी प्रवास पर काशीवासियों ने भव्य स्वागत किया, दर्शाया आत्मीय लगाव।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Aug 2025, 10:39 PM
-
शाहरुख खान और विक्रांत बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, रानी मुखर्जी को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान
दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित, '12th Fail' सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनी, शाहरुख व विक्रांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेता।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Aug 2025, 10:09 PM