वाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में आई तेज बढ़ोतरी ने व्यापारियों और ग्राहकों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। सोने के बाद अब चांदी भी आम लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही है। कभी काशी की महिलाओं की पहचान मानी जाने वाली रेशमी पाजेब पायल और बिछिया की झंकार अब बाजारों में कम ही सुनाई देती है। गोदौलिया चौक और विश्वेश्वरगंज जैसे प्रमुख सर्राफा इलाकों में ग्राहकों की आवाजाही घटने से दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और कारोबारी भविष्य को लेकर आशंकित नजर आ रहे हैं।
आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी माह में चांदी की कीमत अस्सी से नब्बे हजार रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थी। महज कुछ ही महीनों में यह कीमत तेजी से बढ़ती चली गई। पंद्रह दिन पहले चांदी एक लाख पचहत्तर हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंची। इसके बाद शुक्रवार को यह एक लाख पचानवे हजार रुपये और शनिवार को एक लाख अट्ठानवे हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। सोमवार को चांदी ने दो लाख छब्बीस हजार रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर छू लिया। वहीं प्रति सैकड़ा चांदी का सिक्का ढाई लाख रुपये तक पहुंच गया है। बीते वर्ष इसी अवधि में चांदी की कीमत करीब पचहत्तर हजार पांच सौ रुपये प्रति किलोग्राम थी। इस बेतहाशा बढ़ोतरी ने चांदी को आम उपभोक्ताओं के बजट से बाहर कर दिया है।
महिलाओं का कहना है कि बढ़ती कीमतों के कारण अब भारी आभूषणों की जगह हल्के और डिजाइनदार गहनों को प्राथमिकता दी जा रही है। आरती चौहान बताती हैं कि दाम बढ़ने से पसंद बदलनी पड़ रही है। वहीं श्वेता पाठक का कहना है कि महंगाई के कारण त्योहारों और शादी विवाह के लिए आभूषण खरीदना लगातार कठिन होता जा रहा है। व्यापारियों के अनुसार दामों में स्थिरता न होने से न तो ग्राहक खरीदारी का मन बना पा रहे हैं और न ही व्यापारी सही ढंग से कारोबार कर पा रहे हैं। गोदौलिया के कारोबारी अनिकेश गुप्ता का कहना है कि करीब तीस साल पहले सोना तीन हजार रुपये प्रति दस ग्राम था और आज चांदी की कीमत ही दो हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है जिससे कामकाज पर सीधा असर पड़ा है।
वाराणसी: चांदी हुई 2.26 लाख पार, सर्राफा बाजार में सन्नाटा, महिलाएं चिंतित

वाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी 2.26 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पार कर गई, जिससे पाजेब जैसे आभूषण आम लोगों की पहुंच से दूर हुए।
Category: uttar pradesh varanasi market
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
