News Report
Search Icon
TRUTH BEHIND THE NEWS

आजमगढ़: संतानहीनता से जूझ रही महिला की झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने ली जान, पुलिस कर रही जांच

आजमगढ़: संतानहीनता से जूझ रही महिला की झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने ली जान, पुलिस कर रही जांच

आजमगढ़ के तहबरपुर क्षेत्र में संतानहीनता से परेशान एक महिला को तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर प्रताड़ित किया, जिससे उसकी मौत हो गई, आरोपी तांत्रिक चंदू फरार है।

आजमगढ़: तहबरपुर थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव की रहने वाली 35 वर्षीय अनुराधा यादव की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना सिर्फ एक संदिग्ध मौत नहीं, बल्कि अंधविश्वास, ठगी और मानवीय संवेदनाओं के क्रूर दोहन की एक भयावह तस्वीर बनकर सामने आई है। अनुराधा, जो एक माह से अपने मायके कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में अपने पिता बलिराम यादव के साथ रह रही थी, मानसिक तनाव से जूझ रही थी। उसके कोई संतान नहीं थी और यही बात उसे अंदर ही अंदर खाए जा रही थी। इसी पीड़ा का फायदा उठाते हुए गांव के ही एक कथित झाड़-फूंक करने वाले चंदू ने उसकी कमजोर मानसिक स्थिति का फायदा उठाया और 22,000 रुपये की ठगी करते हुए संतान प्राप्ति का झांसा दिया।

रविवार की रात इस तथाकथित तांत्रिक चंदू ने झाड़-फूंक के नाम पर महिला के साथ जो किया, वह अमानवीयता की सारी सीमाएं पार कर गया। चश्मदीदों के अनुसार, चंदू ने न सिर्फ महिला की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि कथित तौर पर उसका गला दबाया और नाबदान का गंदा पानी तक जबरन पिला दिया। महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो वह उसे ऑटो में डालकर जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद वह शव को घर ले आया और आसपास के लोगों से कहता रहा कि महिला सिर्फ बेहोश है और होश में आने पर उसे मायके भेज देगा।

देर रात जब महिला की मौत की सूचना परिजनों और ग्रामीणों तक पहुंची, तो गांव में हड़कंप मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने मृतका का शव कथित तांत्रिक चंदू के घर के सामने रखकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों में गहरा आक्रोश था और पूरी रात गांव में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। सोमवार सुबह ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद से गांव में भारी तनाव का माहौल है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। महिला की मौत की असल वजह क्या थी, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS