आजमगढ़: तहबरपुर थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव की रहने वाली 35 वर्षीय अनुराधा यादव की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना सिर्फ एक संदिग्ध मौत नहीं, बल्कि अंधविश्वास, ठगी और मानवीय संवेदनाओं के क्रूर दोहन की एक भयावह तस्वीर बनकर सामने आई है। अनुराधा, जो एक माह से अपने मायके कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में अपने पिता बलिराम यादव के साथ रह रही थी, मानसिक तनाव से जूझ रही थी। उसके कोई संतान नहीं थी और यही बात उसे अंदर ही अंदर खाए जा रही थी। इसी पीड़ा का फायदा उठाते हुए गांव के ही एक कथित झाड़-फूंक करने वाले चंदू ने उसकी कमजोर मानसिक स्थिति का फायदा उठाया और 22,000 रुपये की ठगी करते हुए संतान प्राप्ति का झांसा दिया।
रविवार की रात इस तथाकथित तांत्रिक चंदू ने झाड़-फूंक के नाम पर महिला के साथ जो किया, वह अमानवीयता की सारी सीमाएं पार कर गया। चश्मदीदों के अनुसार, चंदू ने न सिर्फ महिला की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि कथित तौर पर उसका गला दबाया और नाबदान का गंदा पानी तक जबरन पिला दिया। महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो वह उसे ऑटो में डालकर जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद वह शव को घर ले आया और आसपास के लोगों से कहता रहा कि महिला सिर्फ बेहोश है और होश में आने पर उसे मायके भेज देगा।
देर रात जब महिला की मौत की सूचना परिजनों और ग्रामीणों तक पहुंची, तो गांव में हड़कंप मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने मृतका का शव कथित तांत्रिक चंदू के घर के सामने रखकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों में गहरा आक्रोश था और पूरी रात गांव में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। सोमवार सुबह ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद से गांव में भारी तनाव का माहौल है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। महिला की मौत की असल वजह क्या थी, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।
आजमगढ़: संतानहीनता से जूझ रही महिला की झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने ली जान, पुलिस कर रही जांच

आजमगढ़ के तहबरपुर क्षेत्र में संतानहीनता से परेशान एक महिला को तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर प्रताड़ित किया, जिससे उसकी मौत हो गई, आरोपी तांत्रिक चंदू फरार है।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
