आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडहरा बाजार में दो दिन पूर्व घटी एक बेहद शर्मनाक और चिंता जनक घटना ने अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए लोगों का ध्यान खींचा है। एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती के साथ हुई अश्लील छेड़खानी की यह घटना बाजार में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुई, जिसमें एक युवक ने दिनदहाड़े खुलेआम युवती से बदसलूकी की। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि भीड़भाड़ वाले बाजार के बीच आरोपी ने पहले युवती को बार-बार अनुचित तरीके से छुआ, फिर उसे जबरदस्ती जमीन पर गिरा दिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पीड़िता लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। परिजनों ने बताया कि उसका मानसिक संतुलन कोविड संक्रमण काल के बाद से बिगड़ गया था, और वह अक्सर बाजार क्षेत्र में अकेली घूमती रहती है। वीडियो में यह भी देखा गया कि जब युवती आरोपी से खुद को बचाने की लगातार कोशिश कर रही थी, तब वह पूरी तरह थककर रोने लगी। तभी कुछ स्थानीय लोग आगे आए, जिन्होंने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और मौके से भगा दिया। हालांकि तब तक आरोपी अपनी घिनौनी हरकत को अंजाम दे चुका था।
घटना के बाद भी जब स्थानीय पुलिस ने न तो तत्काल कोई प्राथमिकी दर्ज की, न ही आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की, तो लोगों में रोष व्याप्त हो गया। दो दिन बीत जाने के बावजूद जब तक यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हुआ, पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली। अब जब मामला सार्वजनिक हुआ है और लोगों में आक्रोश फैल रहा है, तब बरदह थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि आरोपी की पहचान जौनपुर जिले के देवकलापुर निवासी युवक के रूप में की गई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और पीड़िता की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेडिकल परीक्षण और परामर्श की व्यवस्था भी कराई जा रही है।
आजमगढ़: गोडहरा बाजार में युवती से दिनदहाड़े छेड़खानी, वीडियो हुआ वायरल

आजमगढ़ के गोडहरा बाजार में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से दिनदहाड़े छेड़खानी, आरोपी ने भीड़ के सामने की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: मंडलीय अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया, जबकि अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को खारिज किया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jul 2025, 01:31 PM
-
वाराणसी: सावन में मांस-मछली की दुकानें पूर्ण रूप से रहेंगी बंद, उल्लंघन करने वालों पर होगी FIR
वाराणसी नगर निगम ने सावन के महीने में धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मांस-मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है, उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jul 2025, 12:53 PM
-
जौनपुर: रिश्वतखोरी के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित, सिपाही और लेखपाल पर दर्ज हुई FIR
जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में ग्राम समाज की भूमि विवाद में रिश्वतखोरी और धमकाने के आरोप लगने पर थानाध्यक्ष, सिपाही और लेखपाल निलंबित, साथ ही सिपाहियों और लेखपाल पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jul 2025, 12:15 PM
-
भदोही: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर
भदोही में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jul 2025, 12:28 AM
-
वाराणसी: कोतवाली थाने में महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
वाराणसी के कोतवाली थाना परिसर में एक महिला, पूजा यादव ने प्रेम संबंध के विवाद के चलते थाने में जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 11 Jul 2025, 11:12 PM
-
लखनऊ: कांवड़ यात्रा में पहचान छुपाने पर कार्रवाई तय, अवैध धर्मांतरण रैकेट पर डीजीपी का सख्त संदेश
लखनऊ में DGP राजीव कृष्ण ने कांवड़ यात्रा के दौरान पहचान छिपाने और अवैध धर्मांतरण पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, साथ ही ढाबों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों पर भी संज्ञान लिया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 11 Jul 2025, 10:51 PM
-
आगरा: दूध पीने के बाद दो मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत, परिवार में मचा कोहराम
आगरा के कागारौल में हृदयविदारक घटना, दूध पीने के बाद दो मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत से परिवार में कोहराम मच गया, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, कारणों की तलाश जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 11 Jul 2025, 10:46 PM