News Report
Search Icon
TRUTH BEHIND THE NEWS

आजमगढ़: गोडहरा बाजार में युवती से दिनदहाड़े छेड़खानी, वीडियो हुआ वायरल

आजमगढ़: गोडहरा बाजार में युवती से दिनदहाड़े छेड़खानी, वीडियो हुआ वायरल

आजमगढ़ के गोडहरा बाजार में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से दिनदहाड़े छेड़खानी, आरोपी ने भीड़ के सामने की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान।

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडहरा बाजार में दो दिन पूर्व घटी एक बेहद शर्मनाक और चिंता जनक घटना ने अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए लोगों का ध्यान खींचा है। एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती के साथ हुई अश्लील छेड़खानी की यह घटना बाजार में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुई, जिसमें एक युवक ने दिनदहाड़े खुलेआम युवती से बदसलूकी की। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि भीड़भाड़ वाले बाजार के बीच आरोपी ने पहले युवती को बार-बार अनुचित तरीके से छुआ, फिर उसे जबरदस्ती जमीन पर गिरा दिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पीड़िता लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। परिजनों ने बताया कि उसका मानसिक संतुलन कोविड संक्रमण काल के बाद से बिगड़ गया था, और वह अक्सर बाजार क्षेत्र में अकेली घूमती रहती है। वीडियो में यह भी देखा गया कि जब युवती आरोपी से खुद को बचाने की लगातार कोशिश कर रही थी, तब वह पूरी तरह थककर रोने लगी। तभी कुछ स्थानीय लोग आगे आए, जिन्होंने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और मौके से भगा दिया। हालांकि तब तक आरोपी अपनी घिनौनी हरकत को अंजाम दे चुका था।

घटना के बाद भी जब स्थानीय पुलिस ने न तो तत्काल कोई प्राथमिकी दर्ज की, न ही आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की, तो लोगों में रोष व्याप्त हो गया। दो दिन बीत जाने के बावजूद जब तक यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हुआ, पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली। अब जब मामला सार्वजनिक हुआ है और लोगों में आक्रोश फैल रहा है, तब बरदह थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है।

थाना प्रभारी संजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि आरोपी की पहचान जौनपुर जिले के देवकलापुर निवासी युवक के रूप में की गई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और पीड़िता की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेडिकल परीक्षण और परामर्श की व्यवस्था भी कराई जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS