News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी, कई उड़ानें देर से उतरीं एक रद्द हुई

वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी, कई उड़ानें देर से उतरीं एक रद्द हुई

वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर एएमएसएस में तकनीकी खराबी के कारण कई उड़ानें विलंबित हुईं, एक रद्द हुई, मरम्मत जारी है।

वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में तकनीकी खराबी का असर शनिवार को भी देखने को मिला। एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाले इस सिस्टम में गड़बड़ी के कारण एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को देरी से उतरना पड़ा, वहीं एक स्पाइसजेट की फ्लाइट को ऑपरेशनल कारणों से रद्द करना पड़ा।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार शनिवार को कुल छह विमान निर्धारित समय से देर से उतरे। दिल्ली से आने वाली इंडिगो फ्लाइट 6ई-2235 करीब एक घंटे की देरी से शाम 5.30 बजे लैंड हुई। हैदराबाद से आई 6ई-6719 फ्लाइट शाम 6.30 बजे पहुंची। वहीं दिल्ली से आई इंडिगो 6ई-6649 निर्धारित समय 3.20 बजे की बजाय 4.52 बजे उतर सकी। अहमदाबाद से आने वाली 6ई-6805 फ्लाइट 4.30 बजे की बजाय 6.03 बजे एयरपोर्ट पर उतरी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से आने वाली फ्लाइट आईएक्स-184 भी लगभग एक घंटे की देरी से 7.51 बजे लैंड हुई। इस दौरान स्पाइसजेट की दिल्ली उड़ान एसजी-718 को ऑपरेशनल कारणों से रद्द करना पड़ा।

तकनीकी खराबी के कारण आने और जाने वाली फ्लाइट्स के संचालन पर असर पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि अगली उड़ानों को टेकऑफ के लिए कम समय मिला और कई रिटर्न फ्लाइट्स भी देरी से चली। बाबतपुर एयरपोर्ट के टेक्निकल टीम ने एएमएसएस सिस्टम में हुई गड़बड़ी को जल्द ठीक करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दो दिन में यह समस्या पूरी तरह हल कर दी जाएगी।

एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने कहा कि देरी के कारण कुछ असुविधा हुई, लेकिन अधिकारियों ने यात्रियों को अपडेट देते हुए स्थिति नियंत्रण में रखने की कोशिश की। तकनीकी सुधार के बाद उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उड़ानों का समयबद्ध संचालन फिर से शुरू हो जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS