बजरिया थानाक्षेत्र के बकरमंडी में शनिवार दोपहर एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. आग मकान के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित ऑटो पार्ट्स के गोदाम में शार्ट सर्किट से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले चुकी थी. तेज लपटें और घना धुआं ऊपर की मंजिल तक पहुंच गया, जहां मकान मालिक मोहम्मद रशीद अपने कमरे में मौजूद थे. धुआं फैलने से उनका दम घुटने लगा और स्थिति गंभीर हो गई.
घटना शनिवार दोपहर लगभग एक बजे की है. दो मंजिला मकान मोहम्मद रशीद का है जो अपने बेटे इमरान के साथ रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर पर हीरा लाल साजनानी की डायमंड ऑटो पार्ट्स की दुकान है, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर उसी दुकान का गोदाम बना हुआ है. आग गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी और वहां रखे मोबिल ऑयल और स्पेयर पार्ट्स ने आग पकड़ते ही तेज लपटें उठनी शुरू हो गईं. आग की तीव्रता बढ़ने से पूरा परिसर धुएं से भर गया और ऊपर रहने वाले रशीद की जान पर बन आई.
उस समय रशीद का बेटा इमरान शहर की कचहरी गया हुआ था. रशीद ने खिड़की खोलकर मदद के लिए आवाज लगाई. आग की लपटें देख आस पास के दुकानदारों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही कर्नलगंज फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फायर कर्मियों ने पहले रशीद को सुरक्षित बाहर निकालने को प्राथमिकता दी. उन्होंने खिड़की के रास्ते बुजुर्ग को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
इसके बाद फायर कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. तेज आग की वजह से गोदाम में रखे सामान को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की वजह से बड़ा हादसा टल गया. मौके पर जुटे लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते मकान मालिक को बचा लिया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री रखी होने के कारण आग तेजी से फैली. आग की भयावहता को देखते हुए पूरा बाजार सतर्क हो गया और कई दुकानदारों ने सुरक्षा के लिए अपने प्रतिष्ठानों को कुछ देर के लिए बंद भी कर दिया. फिलहाल पुलिस और फायर विभाग पूरी घटना की जांच कर रहे हैं.
बजरिया बकरमंडी में दो मंजिला मकान में भीषण आग, बुजुर्ग को सुरक्षित निकाला गया

बजरिया के बकरमंडी में दो मंजिला मकान के ऑटो पार्ट्स गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बुजुर्ग को सुरक्षित बचाया गया.
Category: uttar pradesh kanpur fire incident
LATEST NEWS
-
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक
भारत ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से मात दी, विराट कोहली ने जड़कर इतिहास रचा अपना 52वां शतक।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Nov 2025, 10:13 PM
-
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख कर उत्तर-दक्षिण सांस्कृतिक एकता को विशेष रूप से रेखांकित किया।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:47 PM
-
काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा
वाराणसी का श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा, घायल व उपेक्षित कुत्तों को आधुनिक सुविधाओं संग मानवीय देखभाल प्रदान कर रहा है।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:52 PM
-
वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान
वाराणसी में अवैध अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था लगातार बाधित हो रही है, जिससे लाखों शहरवासी रोजाना जाम से जूझते हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:30 PM
-
काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
बीएचयू परिसर में काशी तमिल संगमम 4.0 के तहत रन फॉर केटीएस मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:36 PM
