News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बलिया: दाह संस्कार के दौरान हुई हिंसक झड़प, गोली चलने से चार लोग घायल

बलिया: दाह संस्कार के दौरान हुई हिंसक झड़प, गोली चलने से चार लोग घायल

बलिया में दाह संस्कार के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद गोलीबारी हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बलिया: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठोड़ा गांव में शनिवार दोपहर सरयू नदी के तट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अंतिम संस्कार के दौरान शुरू हुई मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे और बाद में गोली चलने की भी पुष्टि हुई। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार भटवाचक गांव की रहने वाली 55 वर्षीय मनसा देवी, पत्नी मिठाई लाल के निधन के बाद उनके परिजन और ग्रामीण दाह संस्कार करने के लिए कठोड़ा गांव स्थित सरयू नदी किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान भटवाचक निवासी वीरेंद्र राजभर और बनहरा गांव निवासी अमरजीत राजभर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक पहुंच गई।

मारपीट के दौरान अमरजीत राजभर की पिटाई कर दी गई। घटना की सूचना अमरजीत के गांव तक पहुंचते ही वहां से कई लोग मौके पर आ धमके। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और देखते ही देखते माहौल बेकाबू हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, झगड़े के बीच गोलियां भी चलीं, जिससे वीरेंद्र राजभर (30) पुत्र गिरजा और अमलेश राजभर (35) पुत्र गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं लाठी-डंडों की मारपीट में भटवाचक गांव निवासी सुभाष राजभर (70) पुत्र रामदवर और इंद्रजीत राजभर (65) पुत्र रामदवर घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र, अमलेश और इंद्रजीत को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग जुट गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इधर, सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह और चौकी प्रभारी अश्विनी मिश्रा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि कठोड़ा गांव में दाह संस्कार के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS