बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब लूट के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे लालगंज के पास हुई इस घटना में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। आरोपी की गिरफ्तारी से हाल ही में हुई शराब लूट की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।
यह घटना 13 सितंबर की शाम की है, जब बैरिया थाना क्षेत्र के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे लालगंज के पास एक पिकअप वाहन में लदी अंग्रेजी शराब को लूट लिया गया था। इस मामले में स्थानीय थाने में तहरीर दर्ज की गई थी और तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। बीते 18 सितंबर की तड़के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल एक आरोपी दोकटी मार्ग की ओर जा सकता है।
सूचना पर पुलिस टीम ने बैरिया-दोकटी सोनबरसा ग्रीनफील्ड ओवरब्रिज के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने रुकने के बजाय तेजी से भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया और घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख संदिग्ध ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे तुरंत हिरासत में लेकर सीएचसी सोनबरसा भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम चेंपू उर्फ अभि राठौर उर्फ अभिनाश उर्फ अभिराम बताया। वह नथुनी का पुत्र है और दोकटी थाना क्षेत्र के सावन छपरा गांव का निवासी है। पुलिस ने बताया कि वह शराब लूट की वारदात का आरोपी है और घटना के बाद बिहार भागने की फिराक में था। मौके से पुलिस ने उसके कब्जे से एक लोडेड तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद वारदात में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जाएगी और जल्द ही पूरी गैंग को पकड़ा जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
बलिया: पुलिस मुठभेड़ में शराब लूट का आरोपी घायल, गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा

बलिया में पुलिस ने शराब लूट के आरोपी को मुठभेड़ के बाद दाहिने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया, घायल को अस्पताल भेजा गया है।
Category: uttar pradesh ballia crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा तीन घंटे कमरे में रही बंद, परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार
वाराणसी के एक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा को तीन घंटे तक कमरे में बंद किया गया, परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:28 AM
-
वाराणसी: PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की प्रभुजनों की सेवा, वृद्धजनों को कराया भोजन
वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपना घर आश्रम में 600 से अधिक वृद्धजनों को भोजन कराया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:31 PM
-
वाराणसी: BHU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार और साथियों में शोक की लहर
वाराणसी में BHU के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:06 PM
-
पुलिस-अधिवक्ता झड़प मामला : घायल दरोगा के परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर
वाराणसी कचहरी में पुलिस-अधिवक्ता हिंसक झड़प के बाद घायल दरोगा के परिजनों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया।
BY : Garima Mishra | 18 Sep 2025, 02:44 PM
-
वाराणसी: ट्रक की चपेट में आई 80 वर्षीय महिला, ग्रामीणों ने किया मुआवजे की मांग पर हंगामा
वाराणसी के काशी विद्यापीठ थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा।
BY : Shriti Chatterjee | 18 Sep 2025, 02:34 PM