News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बलिया: नसीरपुर मोड़ पर मुठभेड़, पुलिस ने इनामी बदमाश सतीश सैनी को किया गिरफ्तार

बलिया: नसीरपुर मोड़ पर मुठभेड़, पुलिस ने इनामी बदमाश सतीश सैनी को किया गिरफ्तार

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में, सतीश सैनी नामक एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया, जिसके पैर में गोली लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है।

बलिया: नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेकुआ नसीरपुर मोड़ के पास बृहस्पतिवार की भोर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अपराधी की पहचान सतीश सैनी पुत्र स्व. रामधारी सैनी निवासी गुठौली थाना बांसडीह रोड के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

नगरा पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम रेकुआ नसीरपुर मोड़ के पास नियमित वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आता दिखा, जिसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन पुलिस को देखकर वह मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा। शक गहराने पर पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया। खुद को पुलिस से घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे एक गोली सतीश के पैर में जा लगी। घायल अवस्था में पकड़े गए आरोपी को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस पूछताछ में सतीश सैनी ने कई सनसनीखेज वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बताया कि 20 मई और 4 जून की रात को उसने अपने साथियों के साथ पकड़ीडीह स्थित देसी शराब की दुकान से कई पेटी देसी शराब, नकदी और स्कैनर चोरी किया था। इसके अलावा, 9 मई को थाना गड़वार क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी और 24 मई को जमुआंव नहर पुलिया उभाव के पास लूट की वारदात में भी वह शामिल रहा है। इन घटनाओं के बाद से वह फरार चल रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा ने प्रेस को बताया कि सतीश सैनी एक शातिर अपराधी है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके अन्य साथी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि सतीश पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर था। मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसे पकड़ना संभव हो पाया। पुलिस ने सतीश के पास से एक तमंचा, कुछ कारतूस और एक साइकिल भी बरामद की है, जिसे वह वारदात में इस्तेमाल करता था।

बलिया पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी हालिया अपराधों की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है, और पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार आरोपी और किन वारदातों में संलिप्त रहा है। जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS