बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर स्थानीय पुलिस टीम ने सरयू नदी के पार दियरा भागर इलाके में व्यापक छापेमारी की, जहां लंबे समय से कच्ची शराब बनाने की गतिविधियां चलने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस ने इस अभियान में करीब 40 हजार लीटर लहन नष्ट किया और 20 भट्टियों को तोड़ दिया।
छापेमारी मंगलवार की देर शाम की गई। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नदी के पार दो दर्जन से अधिक भट्टियों पर कच्ची शराब तैयार की जा रही है। इस सूचना की पुष्टि के बाद उप निरीक्षक ऋषिकेश गुप्ता, अवनीश त्रिपाठी और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने दियरा भागर क्षेत्र में दबिश दी।
पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोग घने मुजवानी और खरपतवार वाले इलाके का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। हालांकि पुलिस टीम ने वहां फैलाए गए लहन को नष्ट कर दिया। लगभग 40 हजार लीटर लहन और 20 अवैध भट्टियों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अवैध शराब न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे लोगों की जान भी खतरे में पड़ती है। पुलिस स्थानीय नागरिकों से ऐसे कारोबार की सूचना देने की अपील कर रही है, ताकि कार्रवाई और भी प्रभावी हो सके।
इस ऑपरेशन के बाद रेवती और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने वालों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में ऐसी गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।
बलिया में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार लीटर लहन नष्ट कर 20 भट्ठियां तोड़ी

बलिया पुलिस ने रेवती क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर 40 हजार लीटर लहन नष्ट किया और 20 भट्टियों को तोड़ा।
Category: uttar pradesh ballia crime
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
