News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बलिया में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार लीटर लहन नष्ट कर 20 भट्ठियां तोड़ी

बलिया में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार लीटर लहन नष्ट कर 20 भट्ठियां तोड़ी

बलिया पुलिस ने रेवती क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर 40 हजार लीटर लहन नष्ट किया और 20 भट्टियों को तोड़ा।

बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर स्थानीय पुलिस टीम ने सरयू नदी के पार दियरा भागर इलाके में व्यापक छापेमारी की, जहां लंबे समय से कच्ची शराब बनाने की गतिविधियां चलने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस ने इस अभियान में करीब 40 हजार लीटर लहन नष्ट किया और 20 भट्टियों को तोड़ दिया।

छापेमारी मंगलवार की देर शाम की गई। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नदी के पार दो दर्जन से अधिक भट्टियों पर कच्ची शराब तैयार की जा रही है। इस सूचना की पुष्टि के बाद उप निरीक्षक ऋषिकेश गुप्ता, अवनीश त्रिपाठी और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने दियरा भागर क्षेत्र में दबिश दी।

पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोग घने मुजवानी और खरपतवार वाले इलाके का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। हालांकि पुलिस टीम ने वहां फैलाए गए लहन को नष्ट कर दिया। लगभग 40 हजार लीटर लहन और 20 अवैध भट्टियों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अवैध शराब न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे लोगों की जान भी खतरे में पड़ती है। पुलिस स्थानीय नागरिकों से ऐसे कारोबार की सूचना देने की अपील कर रही है, ताकि कार्रवाई और भी प्रभावी हो सके।

इस ऑपरेशन के बाद रेवती और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने वालों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में ऐसी गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS