पुलिस अधीक्षक बलिया ने शुक्रवार परेड की ली सलामी, फिटनेस अनुशासन और निर्माण कार्यों की समीक्षा
जनपद बलिया में आज दिनांक 30 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई। परेड ग्राउंड में आयोजित इस परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया और पुलिस बल की कार्यकुशलता अनुशासन और शारीरिक क्षमता का आकलन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं पुलिसकर्मियों के साथ दौड़ लगवाई और सभी रिक्रूट आरक्षियों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया। परेड के दौरान टोलीवार ड्रिल और शस्त्र अभ्यास भी कराया गया तथा बल में अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा यूपी 112 पीआरवी में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों फर्स्ट एड किट सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की भी जांच की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी उपकरणों की नियमित साफ सफाई समुचित देखरेख और कुशल संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस बल पूरी तरह से तैयार रहे। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि आधुनिक संसाधनों के साथ प्रशिक्षित और फिट पुलिस बल ही कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से बनाए रख सकता है।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन आरटीसी मेस का निरीक्षण किया गया और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। साथ ही नव निर्माणाधीन पुलिस लाइन बाउंड्री वाल एवं आर डी हाल के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता समयबद्धता और मानकों के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस परेड और निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर श्री राकेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर श्री मो उस्मान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीआरओ उप निरीक्षक श्री रत्नेश कुमार दूबे प्रतिसार निरीक्षक श्री राम बेलास आरटीसी प्रभारी निरीक्षक श्री अमरजीत यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन ने इस अवसर पर बल की कार्यक्षमता
