News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी की बनारसी साड़ी, भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में बिखेरेगी अपनी चमक

वाराणसी की बनारसी साड़ी, भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में बिखेरेगी अपनी चमक

वाराणसी की बनारसी साड़ी भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में प्रदर्शित होगी, योगी सरकार की नीतियों से इसे वैश्विक पहचान मिली है।

वाराणसी की बनारसी साड़ी एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार है। काशी की परंपरा, संस्कृति और बुनकरी की उत्कृष्ट कला का प्रतीक बन चुकी यह साड़ी अब भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में दुनिया के सामने अपनी अनोखी पहचान पेश करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डबल इंजन सरकार की नीतियों ने स्थानीय कारीगरों और बुनकरों को नई ऊर्जा दी है। योगी सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना ने बनारसी सिल्क को वैश्विक पहचान देने के साथ कारीगरों की आय में बढ़ोतरी करने में अहम भूमिका निभाई है। यही कारण है कि काशी का यह पारंपरिक उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला इस वर्ष एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर 14 से 27 नवंबर 2025 तक प्रगति मैदान भारत मंडपम में आयोजित हो रहा है। इस बार उत्तर प्रदेश पार्टनर स्टेट के रूप में भाग ले रहा है, जिससे राज्य के हस्तशिल्पियों और उद्यमियों के लिए यह मेला नए अवसर लेकर आया है। काशी से कुल 29 हस्तशिल्पियों ने अपने उत्पादों को इस मंच पर ले जाने के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से 17 कारीगर नेशनल अवॉर्ड प्राप्त कर चुके हैं, जो इस बात का संकेत है कि इस बार बनारसी कला की विशिष्टता और भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शित होगी।

जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि योगी सरकार द्वारा बनारसी साड़ी को ओडीओपी उत्पाद के रूप में शामिल करने और जीआई टैग प्रदान करने के बाद काशी के बुनकरों के लिए नए बाजारों के द्वार खुल गए हैं। इस मान्यता ने न केवल बनारसी कला की वैश्विक पहचान को मजबूत किया है, बल्कि स्थानीय कलाकारों के आत्मनिर्भर बनने का रास्ता भी तैयार किया है। सरकार की यह पहल पारंपरिक भारतीय कला को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

बनारसी साड़ी केवल कपड़ा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और शिल्प की गहरी पहचान है। इसकी बुनाई में लगने वाला समय, सूक्ष्म डिजाइन और रेशम की गुणवत्ता इसे दुनिया भर में लोकप्रिय बनाती है। फिल्म जगत के कलाकार, उद्योग जगत के दिग्गज और विदेशी पर्यटक सभी बनारसी साड़ी की शान और आकर्षण के मुरीद हैं। कारीगर पीढ़ियों से इस परंपरा को संजोए हुए हैं और सरकार की नई नीतियों से उन्हें नए बाजार और नए अवसर मिल रहे हैं।

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 काशी के कलाकारों के लिए एक बड़ा अवसर है। यहां दुनिया भर से खरीदार और व्यापारिक प्रतिनिधि हिस्सा लेने आ रहे हैं। यह मंच कारीगरों को अपने उत्पादों को वैश्विक खरीदारों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण रास्ता उपलब्ध कराएगा। अधिकारियों का मानना है कि इस मेले में बनारसी सिल्क की प्रस्तुति काशी की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और इससे आने वाले वर्षों में निर्यात भी बढ़ सकता है। डबल इंजन सरकार की यह पहल उत्तर प्रदेश के पारंपरिक शिल्प को दुनिया भर में पहचान दिलाने का एक मजबूत प्रयास है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS