News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बांदा: पति से विवाद के बाद महिला ने तीन बच्चों संग नहर में लगाई छलांग, चारों की हुई मौत

बांदा: पति से विवाद के बाद महिला ने तीन बच्चों संग नहर में लगाई छलांग, चारों की हुई मौत

बांदा में पति से विवाद के बाद एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी, जिससे चारों की दुखद मौत हो गई। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है।

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव में शुक्रवार देर रात पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों को चादर से बांधकर नहर में छलांग लगा दी। डूबने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका रीना (30) पत्नी अखिलेश आरख के साथ रिसौरा गांव में रहती थी। अखिलेश सूरत में मजदूरी करता था और करीब तीन माह पहले ही गांव लौटा था। ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार रात दोनों के बीच अखिलेश की नशेबाजी को लेकर विवाद हुआ था। बताया जाता है कि इसी तनाव में रीना ने अपने तीन बच्चों – हिमांशु (9), अंशी (5) और प्रिंस (3) – को चादर से अपनी कमर में कसकर घर से करीब एक किलोमीटर दूर बांदा ब्रांच की केन नहर में कूद गई।

शनिवार तड़के करीब पांच बजे नहर पटरी पर रीना का कंगन और एक जोड़ी चप्पल मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सुबह छह बजे से ही ग्रामीण नहर किनारे इकट्ठा हो गए। कई लोग अब भी उम्मीद लगाए थे कि महिला कहीं और चली गई होगी, लेकिन नहर किनारे मिले सामान ने शंका को गहरा कर दिया। पुलिस और सात गोताखोरों की टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब दस घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर एक बजे घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर लाल बेडशीट में बंधे चारों शव बरामद किए गए।

मां और तीन बच्चों के शव जब पानी से बाहर निकाले गए, तो वहां मौजूद हर आंख नम हो गई। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस दृश्य को देखकर कई लोग सिहर उठे। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि यह रक्षाबंधन का दिन गांव के लिए कभी न भूलने वाला बन गया है, क्योंकि एक ही पल में पूरा परिवार खत्म हो गया।

रीना के पति अखिलेश को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एएसपी शिवराज के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रात में शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। मायके पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि नहर से शव निकालने में कई घंटे लगे और स्थानीय गोताखोरों ने अहम भूमिका निभाई। फिलहाल चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, इस घटना की पीड़ा और तस्वीरें उनके जेहन से शायद कभी न निकल पाएं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS