News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बाराबंकी: महिला सिपाही विमलेश पाल की निर्मम हत्या, हाइवे किनारे मिला जला हुआ शव

बाराबंकी: महिला सिपाही विमलेश पाल की निर्मम हत्या, हाइवे किनारे मिला जला हुआ शव

बाराबंकी में 28 वर्षीय महिला सिपाही विमलेश पाल की हत्या कर दी गई, चार दिनों से लापता उनका जला हुआ शव हाईवे किनारे मिला।

बाराबंकी: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सुबेहा थाने में तैनात 28 वर्षीय महिला सिपाही विमलेश पाल की हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार सुबह लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे झाड़ियों में मिला। शव वर्दी में था और उस पर नेमप्लेट भी लगी हुई थी, लेकिन चेहरा बुरी तरह जलाया गया था, जिससे पहचान मुश्किल हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।

विमलेश पाल बीते चार दिनों से लापता थीं। वह आखिरी बार सोमवार को ड्यूटी पर जाने के लिए निकली थीं। उन्हें महादेवा मंदिर के गर्भगृह में ड्यूटी पर तैनात किया गया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचीं। जब कई घंटों तक उनका कोई अता-पता नहीं चला तो साथी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उनकी तलाश शुरू की। परिजनों ने भी उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बुधवार सुबह कुछ राहगीरों ने हाईवे किनारे झाड़ियों में एक महिला का शव देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। शव वर्दी में था, जिससे यह साफ हो गया कि वह कोई पुलिसकर्मी है। चेहरे को एसिड या किसी केमिकल से जलाया गया था, जिससे पहचान छिपाने की कोशिश की गई प्रतीत होती है। हालांकि वर्दी पर लगी नेमप्लेट और अन्य दस्तावेजों के आधार पर पहचान की पुष्टि की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय और लखनऊ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आईजी ने कहा, “प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि हत्या एक स्पष्ट मोटिव के साथ की गई है। शव को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई है, जो दर्शाता है कि आरोपी बहुत सतर्क और पूर्व नियोजित तरीके से काम कर रहा था।”

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल से आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। पुलिस हर उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है, जो हालिया दिनों में विमलेश पाल के संपर्क में था। इस बात की भी जांच हो रही है कि क्या किसी सहयोगी या परिचित का हाथ इसमें हो सकता है।

विमलेश पाल मूल रूप से प्रयागराज जिले की रहने वाली थीं और वर्ष 2020 बैच की सिपाही थीं। पुलिस विभाग में अपनी कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के लिए जानी जाती थीं। उनके परिजनों और सहकर्मियों का कहना है कि विमलेश न तो किसी विवाद में थीं और न ही कभी किसी से झगड़ा हुआ था। इस वजह से हत्या की वजह को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

महिला सिपाही की इस बर्बर हत्या ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। मामले को महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जोड़कर देखा जा रहा है।

परिजन इस हत्या से गहरे सदमे में हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। विमलेश की मां ने कहा, “मेरी बेटी ने हमेशा अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखा। वह किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं करती थी। हम चाहते हैं कि उसकी हत्या करने वाले दरिंदों को सरेआम फांसी दी जाए।”

इस सनसनीखेज हत्या ने एक बार फिर महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन पर अब दबाव है कि इस मामले की निष्पक्ष और तेज जांच करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाए।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS