News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बरेली में प्रेम विवाह का खौफनाक अंत, पति और भाई ने मिलकर पत्नी की हत्या की

बरेली में प्रेम विवाह का खौफनाक अंत, पति और भाई ने मिलकर पत्नी की हत्या की

बरेली के नवाबगंज में प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, पति अनिल और उसके भाई सचिन ने मिलकर पत्नी अनीता की गला रेतकर हत्या की।

बरेली के नवाबगंज इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम विवाह का अंत एक दर्दनाक हत्या में हुआ। भाई की साली से शादी कर उसे घर की बहू बनाने वाला युवक अब उसी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल पहुंच गया है। पुलिस ने शनिवार को पति अनिल, उसके भाई सचिन, सास भगवानदेई, ससुर जमुना प्रसाद और चचिया ससुर महेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। इनमें अनिल और सचिन पर हत्या का आरोप है, जबकि बाकी तीन लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है।

मुख्य आरोपी अनिल जब हवालात से बाहर आया तो लंगड़ाता हुआ नजर आया। उसके चेहरे पर खौफ साफ झलक रहा था। वहीं, ससुर जमुना प्रसाद ने कहा कि बहू की करतूतों ने परिवार को बर्बाद कर दिया। सास भगवानदेई की आंखें नम थीं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल की जांच, कॉल डिटेल और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर परिवार के सभी सदस्यों को आरोपी माना गया है। जांच में सामने आया कि अनिल ने अपनी पत्नी अनीता की गला रेतकर हत्या की थी और इसमें उसके भाई सचिन ने मदद की थी। सचिन ने अनीता के हाथ पकड़कर उसे दबाया, जिसके बाद अनिल ने हंसिये से उसका गला काट दिया।

पुलिस के अनुसार, हत्या मंगलवार सुबह करीब दस बजे की गई थी। इसके बाद दोनों भाइयों ने घर पर ताला लगाकर इलाके से दूरी बना ली और शाम ढलने पर लौटे। जब शाम को घर से बदबू आने लगी, तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। बरेली-पीलीभीत हाईवे स्थित ओम सिटी कॉलोनी में ताला तोड़कर जब पुलिस अंदर दाखिल हुई, तो तख्त के पास फर्श पर अनीता का शव पड़ा मिला। उसके गले पर धारदार हथियार के गहरे निशान थे।

थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अनीता के सास-ससुर और चचिया ससुर घटना के वक्त गांव में थे। हालांकि, अनीता और अनिल के बीच चल रहे विवाद में उनके तानों और दबाव का भी योगदान था, जिसके कारण उन्हें दहेज उत्पीड़न में नामजद किया गया। सीओ नीलेश मिश्रा ने बताया कि अनिल और अनीता का रिश्ता शुरू से ही तनावपूर्ण था। अनीता, अनिल के फुफेरे भाई की साली थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध के चलते शादी तो हो गई, लेकिन यह रिश्ता कभी सहज नहीं रहा।

परिजनों के अनुसार, अनीता आधुनिक सोच की थी और सास-ससुर के साथ रहना या पारंपरिक पाबंदियां मानना नहीं चाहती थी। इसी कारण अनिल ने उसे कॉलोनी में बने घर में अलग रख लिया था, जहां उसका भाई सचिन भी उनके साथ रहता था। आर्थिक तंगी, घटते व्यापार और आपसी शक ने इस रिश्ते को और भी कड़वा बना दिया। अनिल ने बताया कि शादी के बाद उसका खनन का कारोबार मंदा पड़ गया था। सात साझेदारों में से पांच ने काम छोड़ दिया था, जिससे घर का खर्चा बढ़ गया और तनाव बढ़ता गया।

अनिल ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि उसने कभी मजाक में अनीता को अपने पुराने प्रेम प्रसंग के बारे में बताया था। इसी बात से अनीता उस पर शक करने लगी और दोनों के बीच लगातार झगड़े होने लगे। अनिल ने पुलिस को बताया कि तानों और अविश्वास से परेशान होकर उसने गुस्से में अनीता की हत्या कर दी।

इस मामले ने प्रेम विवाह के उस काले पहलू को उजागर किया है, जहां सामाजिक विरोध, आर्थिक दबाव और आपसी अविश्वास मिलकर एक रिश्ता खत्म कर देते हैं। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी पति और परिवार के अन्य सदस्यों को जेल भेज दिया है। अनीता का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS