News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: पुआरी खुर्द गांव की जर्जर सड़क, बीडीओ के निर्देश पर मरम्मत शुरू

वाराणसी: पुआरी खुर्द गांव की जर्जर सड़क, बीडीओ के निर्देश पर मरम्मत शुरू

वाराणसी के पुआरी खुर्द गांव की जर्जर सड़कों से परेशान ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने मरम्मत के निर्देश दिए, जिससे आवागमन सुगम होगा।

वाराणसी: हरहुआ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा पुआरी खुर्द में जर्जर सड़कों की समस्या लंबे समय से ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी। बारिश और कीचड़ के कारण यहां आवागमन बेहद मुश्किल हो गया था, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। समस्या को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी बीडीओ, बद्री प्रसाद ने अब सड़क की मरम्मत के निर्देश जारी किए हैं।

यह सड़क गांव का प्रमुख मार्ग है जो आसपास के क्षेत्रों को जोड़ती है। इसी रास्ते से बच्चे प्रतिदिन सरकारी स्कूल जाते हैं। खराब सड़क की वजह से कई बार बच्चे फिसलकर घायल भी हो जाते थे। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान विजय कुमार से इस समस्या के समाधान के लिए कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। धीरे-धीरे सड़क की हालत और बिगड़ती चली गई।

गांव के निवासी अजय कुमार, कन्हैया लाल, चन्दन, गोलू, सुरेश, जीत और लालू प्रसाद सहित अन्य ग्रामीणों ने मिलकर बीडीओ हरहुआ से मुलाकात की और सड़क मरम्मत की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दौरान सड़कें कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

बीडीओ बद्री प्रसाद ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गांव में बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द ही सड़क को चलने योग्य बना दिया जाएगा।

हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन के बार-बार दिए गए निर्देशों के बावजूद विकास कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होती। कई बार मरम्मत कार्य केवल औपचारिकता तक सीमित रह जाते हैं, जिससे कुछ ही महीनों में सड़कें फिर खराब हो जाती हैं। ग्रामीणों ने इस बार गुणवत्तापूर्ण निर्माण की उम्मीद जताई है ताकि उन्हें लंबे समय तक राहत मिल सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS