News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

भदोही: दिल्ली से बिहार जा रही एंबुलेंस कंटेनर से टकराई दो महिलाओं की मौत

भदोही: दिल्ली से बिहार जा रही एंबुलेंस कंटेनर से टकराई दो महिलाओं की मौत

भदोही में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली से बिहार जा रही एंबुलेंस खड़े कंटेनर से टकरा गई जिससे दो महिलाओं की मौत हुई और छह घायल हुए।

भदोही: जिले के कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार भोर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से बिहार जा रही एंबुलेंस खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गई, जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक वरुण कुमार (45), मूल रूप से दतनापुर गोडाडो, बिहार के निवासी थे और दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। गत 8 अगस्त को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा था। रविवार को उनकी मृत्यु हो गई। निधन की सूचना पर परिजन उनका शव लेने दिल्ली पहुंचे।

रविवार देर रात, वरुण का शव लेकर परिजन एंबुलेंस से दिल्ली से बिहार लौट रहे थे। एंबुलेंस में मृतक की पत्नी ममता (40), उनकी बहन बेबी (45) पत्नी परमेश, परिवार के सदस्य रमेश (45) पुत्र त्रिवेदी निवासी बरई बरादह, गाजीपुर, उत्तम (30) पुत्र शंकर निवासी खोड़ा, गाजियाबाद, राजा (35) निवासी बेगूसराय, अजित कुमार (28) निवासी बेगूसराय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सुबह जैसे ही एंबुलेंस गोपपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची, चालक को अचानक झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ममता और बेबी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंटेनर चालक सूरज (32) पुत्र श्रीकृष्णा निवासी ब्लॉक चंदा अछल्दा, औरैया, खलासी मोहम्मद अफसर (23) पुत्र मोहम्मद सलीम और अन्य सभी सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतक परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह हादसा फिर एक बार इस बात की ओर इशारा करता है कि लंबी दूरी की यात्रा में चालक की थकान और झपकी कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, खासकर तब जब वाहन में घायल या मृतक के परिजन सफर कर रहे हों। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS