भदोही: भारत की हस्तकला और कारीगरी के लिए भदोही एक जाना-माना केंद्र है। मंगलवार को इस जिले की पहचान और बढ़ गई, जब यहां बनी हैंड टफ्टेड कालीन को विश्व की सबसे बड़ी कालीन का खिताब मिला। पाटोदिया कॉन्ट्रैक्ट द्वारा निर्मित इस कालीन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया।
यह विशाल कालीन मध्य एशिया के कजाखस्तान की अस्ताना ग्रैंड मस्जिद में बिछाई गई है। कुल क्षेत्रफल 12464.28 वर्ग मीटर में फैली इस कालीन को तैयार करने में एक हजार कुशल कारीगरों ने करीब छह महीने का कठिन परिश्रम किया। कोविड काल के दौरान भारत और कजाखस्तान में भारतीय मूल के कारीगरों ने लगभग 50 दिनों तक इसे मस्जिद में बिछाने का कार्य किया। कालीन को 125 अलग-अलग टुकड़ों में मस्जिद तक पहुंचाया गया। इसकी कीमत 15 लाख अमेरिकी डॉलर यानि भारतीय रुपये में 13 करोड़ 20 लाख रुपये है।
साल 2021 में जब पूरी दुनिया कोविड महामारी के संकट से जूझ रही थी, तब कंपनी को मध्य एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद के लिए कालीन निर्माण का प्रस्ताव मिला। आठ पिलर वाली इस मस्जिद के लिए डिजाइन तैयार करना और बाद में इसे बिछाना एक चुनौतीपूर्ण काम था। कालीन की बारीकियों को मस्जिद के मध्य केंद्र और पिलरों के अनुसार सटीक मिलाना भी एक बड़ी चुनौती साबित हुई।
इस कालीन की विशेषता केवल आकार में ही नहीं है, बल्कि इसमें प्रयोग की गई सामग्री और डिजाइन में भी है। पूरी कालीन ऊन से बनी है और इसमें 70 मीटर व्यास का आकर्षक मध्य चक्र (मेडलियन) है। ईरान के पारंपरिक पर्सियन डिजाइन और जन्नत-उल-फिरदौस के तत्वों से प्रेरित इस कालीन का हर विवरण बेहद सावधानी से तैयार किया गया।
पाटोदिया कॉन्ट्रैक्ट के रवि पाटोदिया ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर के लिए पहले चीन और अमेरिका के कई कालीन निर्माता संपर्क में थे। लेकिन भदोही की विशिष्ट कलाकारी और गुणवत्ता के कारण यह ऑर्डर भारतीय कारीगरों को ही मिला। इससे पहले ईरान की हैंड नॉटेड कालीन, जिसका क्षेत्रफल 5630 वर्ग मीटर था, संयुक्त अरब अमीरात की शेख जायद ग्रैंड मस्जिद के लिए बनाई गई थी। भदोही की यह कालीन हैंड टफ्टेड क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी साबित हुई है।
भदोही: बनी दुनिया की सबसे बड़ी कालीन, गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज

भदोही में बनी 12464 वर्ग मीटर की हैंड टफ्टेड कालीन को गिनीज बुक में विश्व की सबसे बड़ी कालीन का खिताब मिला, जो कजाखस्तान की अस्ताना ग्रैंड मस्जिद में बिछी है।
Category: uttar pradesh bhadohi crafts
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
-
Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई
क्रिसमस पर Zomato डिलीवरी बॉय ने कम भुगतान और अनुचित पेनल्टी के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की, जिससे कई शहरों में सेवाएँ बाधित हुईं।
BY : Savan kumar | 25 Dec 2025, 02:48 PM
