News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

भदोही में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 9 नवंबर को, 2107 छात्र होंगे शामिल

भदोही में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 9 नवंबर को, 2107 छात्र होंगे शामिल

भदोही में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 9 नवंबर को होगी, जिसमें 2107 विद्यार्थी शामिल होंगे और चार केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी।

भदोही जिले में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत 9 नवंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 2107 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी।

डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 100 से अधिक कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक 20 विद्यार्थियों पर एक निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना न रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन देना है ताकि कोई भी छात्र धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाए।

शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा कराए गए पंजीकरण के आधार पर परीक्षा में 2107 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के चार केंद्रों में श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही, काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई, विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर तथा जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर शामिल हैं।

इनमें वीएनजीआईसी में 600, नेशनल इंटर कॉलेज और काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज में 550-550 तथा जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में 407 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को नौवीं से 12वीं कक्षा तक प्रति माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस प्रकार चार वर्षों में कुल 48 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा संचालित की जा रही है, जो देशभर में प्रतिभाशाली और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल मानी जाती है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS