भदोही जिले में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत 9 नवंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 2107 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी।
डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 100 से अधिक कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक 20 विद्यार्थियों पर एक निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना न रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन देना है ताकि कोई भी छात्र धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाए।
शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा कराए गए पंजीकरण के आधार पर परीक्षा में 2107 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के चार केंद्रों में श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही, काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई, विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर तथा जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर शामिल हैं।
इनमें वीएनजीआईसी में 600, नेशनल इंटर कॉलेज और काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज में 550-550 तथा जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में 407 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को नौवीं से 12वीं कक्षा तक प्रति माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस प्रकार चार वर्षों में कुल 48 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा संचालित की जा रही है, जो देशभर में प्रतिभाशाली और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल मानी जाती है।
भदोही में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 9 नवंबर को, 2107 छात्र होंगे शामिल

भदोही में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 9 नवंबर को होगी, जिसमें 2107 विद्यार्थी शामिल होंगे और चार केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Category: uttar pradesh bhadohi education
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
