News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

भदोही: कोठारा ओवरब्रिज पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

भदोही: कोठारा ओवरब्रिज पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

भदोही में 4 नवंबर 2025 की रात कोठारा ओवरब्रिज पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

भदोही जिले में 4 नवंबर 2025 की रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर कोठारा ओवरब्रिज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और दो की घटनास्थल पर ही जान चली गई।

मृतकों की पहचान औराई थाना क्षेत्र के लक्ष्मरिया गांव निवासी सनी यादव उम्र 18 वर्ष पुत्र हंसराज यादव और अजय यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र निहाल यादव के रूप में हुई है। इसी गांव के श्यामसुंदर यादव के पुत्र शिवम यादव उम्र 18 वर्ष और मुन्ना लाल विश्वकर्मा के पुत्र आर्यन विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर और जिला अस्पताल ज्ञानपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर राजू पांडे ने बताया कि दोनों घायलों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, चारों युवक महाराजगंज से प्लंबर का काम कर अपने गांव लौट रहे थे। वे अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल नंबर UP 66K 9912 पर सवार थे और रिंग रोड से नेशनल हाईवे पर चढ़ रहे थे। सभी एक ही बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही औराई कोतवाल रामसरी गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस तैनात की गई है।

घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। मृतक अजय यादव की पत्नी पूनम उम्र 20 वर्ष अपनी दो छोटी बेटियों जिनकी उम्र क्रमशः तीन वर्ष और एक माह है, के साथ जब घटना स्थल पर पहुंचीं तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिवारजन और ग्रामीण प्रशासन से दोषी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के खतरनाक परिणामों को उजागर करता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS