भदोही जिले में 4 नवंबर 2025 की रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर कोठारा ओवरब्रिज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और दो की घटनास्थल पर ही जान चली गई।
मृतकों की पहचान औराई थाना क्षेत्र के लक्ष्मरिया गांव निवासी सनी यादव उम्र 18 वर्ष पुत्र हंसराज यादव और अजय यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र निहाल यादव के रूप में हुई है। इसी गांव के श्यामसुंदर यादव के पुत्र शिवम यादव उम्र 18 वर्ष और मुन्ना लाल विश्वकर्मा के पुत्र आर्यन विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर और जिला अस्पताल ज्ञानपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर राजू पांडे ने बताया कि दोनों घायलों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, चारों युवक महाराजगंज से प्लंबर का काम कर अपने गांव लौट रहे थे। वे अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल नंबर UP 66K 9912 पर सवार थे और रिंग रोड से नेशनल हाईवे पर चढ़ रहे थे। सभी एक ही बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही औराई कोतवाल रामसरी गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस तैनात की गई है।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। मृतक अजय यादव की पत्नी पूनम उम्र 20 वर्ष अपनी दो छोटी बेटियों जिनकी उम्र क्रमशः तीन वर्ष और एक माह है, के साथ जब घटना स्थल पर पहुंचीं तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिवारजन और ग्रामीण प्रशासन से दोषी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के खतरनाक परिणामों को उजागर करता है।
भदोही: कोठारा ओवरब्रिज पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

भदोही में 4 नवंबर 2025 की रात कोठारा ओवरब्रिज पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
Category: uttar pradesh bhadohi accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
