भदोही: भारतीय स्टेट बैंक की भदोही शाखा में नकली सोने के आभूषण गिरवी रखकर 88.32 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को ईओडब्लू लखनऊ और सेक्टर वाराणसी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में लक्सा थाना क्षेत्र के जद्दु मंडी निवासी रविशंकर वर्मा और चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर रतनपुर निवासी संतोष सेठ शामिल हैं।
ईओडब्लू अधिकारियों ने बताया कि भदोही में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित एग्री गोल्ड लोन स्कीम के तहत कृषकों को उनके कृषि संबंधी क्रेडिट और अन्य वित्तीय आवश्यकताओं के लिए डिमांड लोन, कैश क्रेडिट, ओवरड्राफ्ट, पार्ट टर्म और लांग टर्म लोन उपलब्ध कराए जाते थे। आरोपियों ने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके नकली सोने के आभूषणों का फर्जी टेस्टिंग प्रमाण पत्र तैयार किया और भूमि के फर्जी खतौनी के साथ इसे भारतीय स्टेट बैंक भदोही शाखा में गिरवी रखकर अलग-अलग तिथियों में कुल 88,32,882 रुपये का लोन हासिल किया। इसके बाद वे फरार हो गए।
तत्कालीन शाखा प्रबंधक की तहरीर पर वर्ष 2015 में थाना भदोही में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान संकलित साक्ष्यों के आधार पर कुल 26 आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित पाए गए। इनमें से 14 आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूरी कर आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया जा चुका है। इस गिरफ्तारी से बैंक धोखाधड़ी के मामलों में ईओडब्लू की सक्रियता और जांच की गहनता सामने आई है।
अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस मामले में अन्य संभावित भागीदारों की पहचान के लिए आगे की जांच भी की जा रही है। बैंक और पुलिस विभाग द्वारा इस घटना के बाद सावधानी बढ़ाने और लोन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उपाय भी तेज कर दिए गए हैं।
भदोही एसबीआई में नकली सोना गिरवी रख 88 लाख की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार

ईओडब्लू ने भदोही एसबीआई में 88 लाख की धोखाधड़ी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने नकली सोना गिरवी रखा था।
Category: uttar pradesh bhadohi crime news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: सड़क चौड़ीकरण में ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के पैतृक मकान का हिस्सा ढहा, उठा विवाद
वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के पैतृक मकान का कुछ हिस्सा ढहाया गया है, जिसपर विवाद गहराया है।
BY : Shriti Chatterjee | 06 Oct 2025, 01:26 PM
-
वाराणसी: रामनगर में भक्ति रस से सराबोर होगा वातावरण, कल से आरंभ होगी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन
रामनगर में 7 अक्टूबर से भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, वृंदावन के कृष्णदास जी महाराज देंगे प्रवचन, श्रद्धालु भक्ति में लीन होंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Oct 2025, 01:26 PM
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बांटी सिलाई मशीनें, छात्रों को दिए लैपटॉप
सीएम योगी ने वाराणसी में 150 कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई मशीनें वितरित कीं और छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया।
BY : Garima Mishra | 06 Oct 2025, 01:12 PM
-
वाराणसी के शंकुलधारा तालाब में मूर्ति विसर्जन के बाद दर्जनों मछलियां मरीं, स्थानीय लोग सदमे में
वाराणसी के शंकुलधारा तालाब में मूर्ति विसर्जन के कुछ घंटे बाद दर्जनों मछलियां मर गईं, जिससे जल प्रदूषण और ऑक्सीजन की कमी की समस्या उजागर हुई।
BY : Shriti Chatterjee | 06 Oct 2025, 12:57 PM
-
वाराणसी: इस वर्ष 6 अक्टूबर 2025 को शरद पूर्णिमा, कोजागरी लक्ष्मी पूजा का महत्व
शरद पूर्णिमा और कोजागरी लक्ष्मी पूजा 6 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी, जिसमें माता लक्ष्मी की पूजा से सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती है।
BY : Shriti Chatterjee | 06 Oct 2025, 12:48 PM