चंदौली में बीटेक छात्रों की लापरवाही और अवैध हथियार का शौक एक गंभीर घटना में बदल गया। दोस्त की बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी गई पिस्टल से छात्रों ने गलती से अपने ही साथी को गोली मार दी। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने दो छात्रों को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य आरोपी फरार हैं।
चंदौली के रामगढ़ का रहने वाला आकाश यादव लखनऊ के एक इंस्टीट्यूट में बीटेक का छात्र है। रविवार को उसकी बहन की शादी थी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसके दोस्त लखनऊ से ट्रेन द्वारा शिवपुर स्टेशन पहुंचे थे। आकाश उन्हें लेने के लिए स्कार्पियो लेकर आया। कार में आगे की सीट पर बैठे कुशीनगर के राजपुर बगहा निवासी सोनू सिंह को रास्ते में अचानक गोली लग गई। गोली चलने की आवाज से कार में अफरा तफरी मच गई और सभी घबरा गए।
घटना के तुरंत बाद आकाश और बस्ती जिले के रहने वाले अखिल पांडेय घायल सोनू को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में इलाज के लिए ले गए। उपचार के दौरान ही मामले की भनक रोडवेज पुलिस चौकी को लगी। इसके बाद सारनाथ पुलिस ने सक्रिय होकर हसनपुर सिंहपुर अंडरपास के पास से दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आकाश यादव ने स्वीकार किया कि बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए उसने गाजीपुर निवासी मयंक यादव से पच्चीस हजार रुपये में पिस्टल खरीदी थी। वह उसी पिस्टल को लेकर दोस्तों को स्टेशन से लेने पहुंचा था। भोर में करीब तीन बजे लौटते समय मामूली विवाद हुआ और इसी दौरान सोनू सिंह को गोली लग गई।
आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हसनपुर नसिंहपुर गांव के पास कपड़े में लपेटकर फेंकी गई देशी पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस अब इस मामले में शामिल दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि पिस्टल किस स्रोत से खरीदी गई और क्या इसका इस्तेमाल किसी अन्य घटना में हुआ था।
यह मामला स्पष्ट करता है कि अवैध हथियारों के साथ लापरवाही कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। शादी में हर्ष फायरिंग का चलन अक्सर गंभीर परिणाम लेकर आता है और कई बार मासूम जिंदगियां इसकी भेंट चढ़ चुकी हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध हथियार रखने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
चंदौली में बीटेक छात्रों की लापरवाही, हर्ष फायरिंग की पिस्टल से दोस्त को मारी गोली

चंदौली में बीटेक छात्रों ने दोस्त की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी पिस्टल से गलती से अपने ही साथी को गोली मार दी, दो गिरफ्तार।
Category: uttar pradesh chandauli crime
LATEST NEWS
-
उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में लगेगा रोजगार मेला, 15 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी
यूपी के पांच प्रमुख जिलों लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में 15 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।
BY : Tanishka upadhyay | 01 Dec 2025, 11:19 AM
-
प्रयागराज: करवरिया शादी में नहीं पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता, भेजे थे निमंत्रण
प्रयागराज के चर्चित करवरिया परिवार की बेटी की शादी में गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े भाजपा नेताओं ने दूरी बनाए रखी, जबकि उन्हें व्यक्तिगत निमंत्रण भेजा गया था.
BY : Yash Agrawal | 01 Dec 2025, 11:10 AM
-
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में डिजिटल ओपीडी रिकॉर्डिंग शुरू, देश का पहला लेवल 1 संस्थान बना
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर ने ओपीडी में डिजिटल रिकॉर्डिंग लागू कर मरीज सेवा में ऐतिहासिक कदम उठाया, यह देश का पहला लेवल 1 संस्थान बना।
BY : Palak Yadav | 01 Dec 2025, 10:59 AM
-
उत्तर प्रदेश में बढ़ी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ के असर से गिरा न्यूनतम तापमान, बलिया 8 डिग्री
उत्तर प्रदेश में ठंड ने रफ्तार पकड़ी, न्यूनतम तापमान में गिरावट से बलिया सबसे ठंडा रहा, अगले सप्ताह में बढ़ेगी सर्दी, नोएडा-गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता खराब।
BY : Tanishka upadhyay | 01 Dec 2025, 10:45 AM
-
वाराणसी से दुबई तक फैला कोडीन सिरप का अवैध कारोबार, अंतर्राष्ट्रीय सिंडिकेट का खुलासा
वाराणसी से दुबई तक फैले कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ, जिसके तार अब अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़े हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 01 Dec 2025, 10:31 AM
