News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

चंदौली में बीटेक छात्रों की लापरवाही, हर्ष फायरिंग की पिस्टल से दोस्त को मारी गोली

चंदौली में बीटेक छात्रों की लापरवाही, हर्ष फायरिंग की पिस्टल से दोस्त को मारी गोली

चंदौली में बीटेक छात्रों ने दोस्त की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी पिस्टल से गलती से अपने ही साथी को गोली मार दी, दो गिरफ्तार।

चंदौली में बीटेक छात्रों की लापरवाही और अवैध हथियार का शौक एक गंभीर घटना में बदल गया। दोस्त की बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी गई पिस्टल से छात्रों ने गलती से अपने ही साथी को गोली मार दी। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने दो छात्रों को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य आरोपी फरार हैं।

चंदौली के रामगढ़ का रहने वाला आकाश यादव लखनऊ के एक इंस्टीट्यूट में बीटेक का छात्र है। रविवार को उसकी बहन की शादी थी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसके दोस्त लखनऊ से ट्रेन द्वारा शिवपुर स्टेशन पहुंचे थे। आकाश उन्हें लेने के लिए स्कार्पियो लेकर आया। कार में आगे की सीट पर बैठे कुशीनगर के राजपुर बगहा निवासी सोनू सिंह को रास्ते में अचानक गोली लग गई। गोली चलने की आवाज से कार में अफरा तफरी मच गई और सभी घबरा गए।

घटना के तुरंत बाद आकाश और बस्ती जिले के रहने वाले अखिल पांडेय घायल सोनू को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में इलाज के लिए ले गए। उपचार के दौरान ही मामले की भनक रोडवेज पुलिस चौकी को लगी। इसके बाद सारनाथ पुलिस ने सक्रिय होकर हसनपुर सिंहपुर अंडरपास के पास से दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में आकाश यादव ने स्वीकार किया कि बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए उसने गाजीपुर निवासी मयंक यादव से पच्चीस हजार रुपये में पिस्टल खरीदी थी। वह उसी पिस्टल को लेकर दोस्तों को स्टेशन से लेने पहुंचा था। भोर में करीब तीन बजे लौटते समय मामूली विवाद हुआ और इसी दौरान सोनू सिंह को गोली लग गई।

आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हसनपुर नसिंहपुर गांव के पास कपड़े में लपेटकर फेंकी गई देशी पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस अब इस मामले में शामिल दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि पिस्टल किस स्रोत से खरीदी गई और क्या इसका इस्तेमाल किसी अन्य घटना में हुआ था।

यह मामला स्पष्ट करता है कि अवैध हथियारों के साथ लापरवाही कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। शादी में हर्ष फायरिंग का चलन अक्सर गंभीर परिणाम लेकर आता है और कई बार मासूम जिंदगियां इसकी भेंट चढ़ चुकी हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध हथियार रखने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS