News Report
Search Icon
TRUTH BEHIND THE NEWS

भदोही: लापता छह वर्षीय बच्ची का तालाब में मिला शव, गांव में पसरा मातम

भदोही: लापता छह वर्षीय बच्ची का तालाब में मिला शव, गांव में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के बिरनई गांव में लापता छह वर्षीय आकांक्षा यादव का शव गांव के तालाब में मिला, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया, पुलिस जांच में जुटी।

भदोही: गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बिरनई गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब सोमवार की शाम से लापता छह वर्षीय बच्ची आकांक्षा यादव का शव गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित तालाब में बरामद हुआ। मासूम आकांक्षा सोमवार को खेलते समय लापता हो गई थी, जिसके बाद से परिजन और पुलिस मिलकर उसे खोजने में जुटे थे। तलाश के दौरान डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरे की मदद भी ली गई, लेकिन अंततः बच्ची मृत अवस्था में तालाब में मिली, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

बिरनई गांव निवासी रामलाल यादव उर्फ रामू की सबसे छोटी बेटी आकांक्षा यादव गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी। सोमवार शाम लगभग पांच बजे वह स्कूल के बगल में मैदान में खेलने के लिए घर से निकली थी। उसके साथ पड़ोस का एक लड़का रवि भी था, जो कुछ देर खेलने के बाद अकेले घर लौट आया। पूछने पर उसने परिजनों को बताया कि आकांक्षा ने थोड़ी देर में आने की बात कही थी।

काफी देर तक आकांक्षा के न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात होते-होते मामला गंभीर हो गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और रात 10 बजे बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद से ही पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुट गई थीं।

मंगलवार सुबह से ही सघन अभियान चलाया गया जिसमें डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरे और पुलिस बल की मदद से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली गई। गांव के झाड़ियों और तालाबों के किनारे भी तलाश की गई। लगभग दोपहर पौने दो बजे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित तालाब में आकांक्षा का शव बरामद हुआ।

मासूम का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिजन बेसुध होकर रोने लगे। बच्ची की मां और भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आकांक्षा तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसका बड़ा भाई शिवांश और बड़ी बहन संध्या अभी भी इस घटना को समझ नहीं पा रहे हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी शुभम अग्रवाल, सीओ चमन सिंह चावड़ा और अन्य पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लिया। बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

एएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि बच्ची के गुमशुदगी की सूचना सोमवार रात 10 बजे प्राप्त हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार सुबह आठ बजे से सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बच्ची का शव तालाब में मिला है। प्रथम दृष्टया मामला डूबने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे बिरनई गांव में शोक की लहर है। लोगों में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या यह दुर्घटना मात्र थी या किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। परिवार की ओर से अभी तक किसी पर शक जाहिर नहीं किया गया है, लेकिन परिजन न्याय और सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।

भदोही पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर बच्ची की मौत की वास्तविक वजह सामने लाई जाएगी। इस बीच आकांक्षा की असमय मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS