वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान आईएमएस में 19 सितंबर को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर को और अधिक सार्थक बनाने के लिए 17 सितंबर से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला आयोजित करने की घोषणा की गई है। यह मेला संस्थान के न्यू लेक्चर थियेटर में होगा जहां चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विविध विषयों पर जानकारी दी जाएगी और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी प्रोफेसर टी.पी. चतुर्वेदी को दी गई है जबकि सह संयोजक के रूप में प्रोफेसर बी. राम और प्रोफेसर एस.के. भारतीय कार्य करेंगे। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एस.एन. संखवार ने बताया कि आयोजन की बेहतर तैयारी के लिए 15 अलग अलग समितियां बनाई गई हैं ताकि सभी कार्य व्यवस्थित तरीके से पूरे किए जा सकें। स्वास्थ्य मेला समिति का नेतृत्व प्रोफेसर वी.एन. मिश्रा को सौंपा गया है जो विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ इस कार्यक्रम को संचालित करेंगे।
डॉ. टी.पी. चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि वार्षिकोत्सव में बीते एक वर्ष के दौरान संस्थान की उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही यह भी दिखाया जाएगा कि चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में संस्थान ने किस प्रकार से शिक्षा, अनुसंधान और चिकित्सा सेवाओं में प्रगति हासिल की है। स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें समय पर जागरूकता और आवश्यक परामर्श मिल सके। इसके साथ ही विभिन्न चिकित्सा सेवाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी मेले के दौरान जनता को दिया जाएगा।
संस्थान प्रशासन का मानना है कि इस तरह के आयोजन न केवल विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को सामने लाते हैं बल्कि समाज के लिए भी उपयोगी साबित होते हैं। स्वास्थ्य मेला एक ऐसा मंच है जहां आमजन विशेषज्ञ चिकित्सकों से संवाद कर सकेंगे और अपने स्वास्थ्य संबंधी सवालों के समाधान पा सकेंगे। इस पहल से बीएचयू और वाराणसी के लोगों के बीच बेहतर जुड़ाव का अवसर भी मिलेगा।
वाराणसी: बीएचयू आईएमएस में 19 सितंबर को वार्षिकोत्सव के साथ दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला

वाराणसी के बीएचयू आईएमएस में 19 सितंबर को वार्षिकोत्सव होगा, जिसके उपलक्ष्य में 17 सितंबर से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा।
Category: uttar pradesh varanasi health
LATEST NEWS
-
वाराणसी: अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने गंगा आरती में लिया हिस्सा, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन
वाराणसी में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लिया और काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Sep 2025, 10:50 PM
-
आगरा: यमुना किनारे महालक्ष्मी मंदिर की दीवार ढही, पूजा के दौरान मची भगदड़, राहत कार्य जारी
आगरा में बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर की दीवार ढहने से पूजा कर रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई, बचाव कार्य जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Sep 2025, 10:38 PM
-
वाराणसी: कौशल्या की गोद में झूले रामलला, जयकारों से गूंजा रामनगर का अयोध्या मैदान
वाराणसी में विश्वप्रसिद्ध रामनगर रामलीला में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मंचित हुआ, हजारों श्रद्धालु उमड़े।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Sep 2025, 08:59 PM
-
वाराणसी: चितईपुर के होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश, 9 महिला समेत 6 पुरुष गिरफ्तार
वाराणसी के चितईपुर क्षेत्र में एसओजी-2 ने एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया, जिसमें 9 महिलाओं, 6 पुरुषों और होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Sep 2025, 07:53 PM
-
वाराणसी: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित ने काशी विश्वनाथ में दर्शन किए, बोले- बाबा ने दिया नया जीवन
मालेगांव ब्लास्ट से बरी लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित ने काशी विश्वनाथ के दर्शन कर आभार जताया, बोले बाबा ने नया जीवन दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Sep 2025, 06:09 PM