News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: बीएचयू में 2025-26 सेमेस्टर परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी, छात्र भरें फॉर्म

वाराणसी: बीएचयू में 2025-26 सेमेस्टर परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी, छात्र भरें फॉर्म

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 की सेमेस्टर परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी किया, ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर।

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए सेमेस्टर परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया पूरी होते ही परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य है और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 तय की गई है।

बीएचयू की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 नवंबर 2025 से शुरू होकर अगले साल 24 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। स्नातक पाठ्यक्रम के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 20 नवंबर से 24 दिसंबर तक चलेगी, जबकि पहले सेमेस्टर की परीक्षा आठ जनवरी से 24 जनवरी तक होगी। परास्नातक पाठ्यक्रम के पहले सेमेस्टर की परीक्षा आठ दिसंबर से 10 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा स्नातक पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आठ से 24 दिसंबर तक होगी, और पीजी के तीसरे सेमेस्टर तथा यूजी के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 नवंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित होंगी।

छात्र और छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक परीक्षा पोर्टल https://bhuonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म और फीस रसीद की हार्ड कॉपी परीक्षा नियंता कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। डीन, विभागाध्यक्ष और प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि हार्ड कॉपी जमा करने से पहले अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए विषयों की सही जांच अवश्य करें।

यह सूचना स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के छात्रों के लिए जारी की गई है। इस प्रक्रिया में पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर के वर्तमान और पूर्व छात्र तथा छात्रा भी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर फॉर्म भरें और फीस जमा करें ताकि परीक्षा में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS