News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: BHU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार और साथियों में शोक की लहर

वाराणसी: BHU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार और साथियों में शोक की लहर

वाराणसी में BHU के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पढ़ रहे एक छात्र की खुदकुशी से शहर में सनसनी फैल गई। मूल रूप से सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल के रहने वाले 22 वर्षीय विधान विश्वकर्मा पोस्ट-ग्रेजुएशन (पीजी) की पढ़ाई कर रहे थे और चितईपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर इलाके में किराए के मकान में अकेले रह रहे थे। गुरुवार को उनका शव पंखे से लटकता हुआ मिला।

घटना की जानकारी उस समय हुई जब विधान के पिता ने कई बार फोन करने के बावजूद बेटे से संपर्क नहीं हो पाया। दोपहर में उन्होंने एक बार फिर कॉल किया, लेकिन जवाब न मिलने पर उन्होंने अपने बेटे के दोस्त को कमरे पर भेजने के लिए कहा। दोस्त जब वहां पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मकान मालिक को बुलाकर भी लगभग दस मिनट तक दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर शाम करीब 4 बजे पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही चितईपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोहे की रॉड की मदद से दरवाजा तोड़ा। जैसे ही कमरे में प्रवेश किया गया, सबकी आंखें सन्न रह गईं। अंदर विधान का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं, पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य जरूरी सामान अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए और अंगुलियों के निशान भी लिए हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, विधान अपने स्वभाव से शांत और पढ़ाई में गंभीर छात्र थे। हालांकि, घटना से पहले उन्होंने किसी से कोई ऐसी बात साझा नहीं की थी जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि वे मानसिक रूप से परेशान थे।

विधान की मौत से न केवल उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है, बल्कि BHU कैंपस और छात्र समुदाय में भी गहरा आघात है। परिजन को सिलीगुड़ी से बुलाने के लिए सूचना भेजी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह केवल आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS